• December 27, 2018

शहरों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई जायेंगी———- स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल

शहरों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई जायेंगी———- स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल

जयपुर——— नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने सचिवालय में स्थित अपने कक्ष में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए नई योजनाऍ बनाई जायेंगी। जिनसे शहरों का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा, नागरिकों को सुविधाऎं मिलेंगी एवं आम आदमी को लाभ होगा।

इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में यातायात की गहरी समस्या है। प्रदेश में नये फ्लाई ओवर बनाकर इस समस्या का निदान किया जायेगा साथ ही पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि पूर्ववर्ती सरकार के अधिकतर परियोजनाएं अधूरी हैं।

उन्होंने वो काम शुरू किये, जो आवश्यक नहीं थे। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा बर्बाद करने के लिए नही है, सुविधाएं देने के लिए है। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान के संबंध में न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय का पूर्ण सम्मान के साथ पालना की जायेगी।

पूर्ववर्ती सरकार ने वर्ष 2011 में बनाये गये मास्टर प्लान को बिगाड़ कर 25 वर्षों का मास्टर प्लान बनाया जिसमें ग्रीन बेल्ट, ईकाॅलोजी जोन, पैराफेरी बेल्ट को बर्बाद कर दिया गया। वर्ष 2011 में बनाये गये मास्टर प्लान में ईकाॅलोजी जोन, ग्रीन बेल्ट के प्रावधान थे, उन्हें बनाया रखा जायेगा।

श्री धारीवाल ने कहा कि गत सरकार से पूर्व में दो साल में मानसरोवर से चांदपोल तक 9 कि.मी. मेट्रो तैयार कर चालू की गई थी। जबकि पूर्व सरकार द्वारा 2.50 कि.मी. मेट्रो का निर्माण पूरा नहीं किया जा सका।

उन्होनें बताया कि प्रदेश की नगरीय निकायों, नगर सुधार न्यासों, प्राधिकरणों की र्आथिक स्थिति काफी खराब है। इस ओर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। जयपुर विकास प्राधिकरण पर भी लगभग 2000 करोड़ रूपये का ऋण है। इन सभी व्यवस्थाओं को सुधारना एक बड़ा चैलेंज है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply