• April 11, 2016

83 एकड़ भूमि में नया बस स्टैंड व वर्कशाप:: 75 करोड़ रुपये में जस्टिस टावर

83 एकड़ भूमि में नया बस स्टैंड व वर्कशाप::  75 करोड़ रुपये में  जस्टिस टावर

चंडीगढ़  —- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज जिला गुडगांव के लोगों को करोड़ों रुपए की सोगातें दी हैं। गुडग़ांव में 83 एकड़ भूमि में नया बस स्टैंड व वर्कशाप, साढ़े सात एकड़ भूमि में 75 करोड़ रुपये की लागत से जस्टिस टावर तैयार होगा।manohar

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां जिला गुडगांव के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव काकरोला-भांगरोला में आयोजित विकास रैैली में गुडग़ांव के लोगों को करोडों रुपए की सोगातें देने की घोषणाएं की हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री नरबीर ने गुडग़ांव विकास प्राधिकरण बनाए जाने की मांग रखी है परंतु यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए इस कार्य में जो अड़चने आ रही है उन्हे ठीक करने के लिए एक्ट लाकर नया विधेयक लाया जाएगा ताकि यह अड़चने ना आए।

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सौगातों में गांव काकरोला में एक विश्वविद्यालय, मानेसर में कन्या महाविद्यालय, बादशाहपुर में अस्पताल, गांव भांगरोला और खटोला में खेल स्टेडियम, पटोदी चौक पर उमंग भारद्वाज चोक के पास फलाईओवर का निर्माण, गुडग़ांव शहर में जाम की समस्या से निजात दिलानेे के लिए मल्टी लेवल पार्किंग,सेक्टर 4 और 53 में सांस्कृतिक भवनों का निर्माण, गांव वजीराबाद में सामुदायिक केंद्र, नगर निगम गुडग़ांव द्वारा पंचायत भवन का निर्माण,आबकारी एवं कराधान कार्यालय का निर्माण,गुडगांव के रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण जो दिल्ली के निजामुद्धीन स्टेशन की तरह एक टर्मिनल केे रूप में काम करेगा।

गुडगांव में 83 एकड भूमि में नया बस स्टैंड व वर्कशाप,जस्टिस टावर जो साढे सात एकड भूमि में 75 करोड की लागत से तैयार होगा। सैक्टर दस की आटो मार्किट, चंदू वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का विस्तार भी होगा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुडग़ांव जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 45 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। जिसमें बादशाहपुर के लिए 15 करोड़ रुपये जबकि गुडगांव, पटोदी व सोहना विधानसभा क्षेत्रों के लिए दस-दस करोड़ रुपये की राशि शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना जनसभा किए गुडग़ांव व आस पास के क्षेत्र में 471 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष राज्य का बजट 69 हजार करोड़ रुपये था, विकास को देखते हुए इस वर्ष यह राशि बढ़ाकर 88 हजार करोड़ रुपए की गई है,जोकि 19 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि दर्शा रही है।

उन्होंने कहा कि इससे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 200 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए अधिक से प्राप्त होंगे। उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आप काम बताते जाएं, पैसे की कोई कमी नहीं है, परन्तु पिछली सरकारों ने राज्य को भ्रष्टाचार रूपी भयंकर बीमारी ने डसा था, परन्तु वर्तमान सरकार ने एक वातावरण बनाया है, जिससे सरकार और समाज की व्यवस्थाएं ठीक होंगी।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली का उदाहरण देते हुए बताया कि पिछले दिनों झज्जर में 38 एकड़ भूमि में प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड बनाया जाना था,जिसमें लगभग 40 करोड़ रुपए की अनुमानित राशि का बजट पास किया गया,मगर सरकार की सही सोच के चलते यह बस स्टैंड 33 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हो गया।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान अनाब-शनाब खर्च किया जाता है और मंथली तय होती थी लेकिन उनकी सरकार ने नए प्रावधान तय किए है जिसके तहत अब विकास कार्यो के लिए सोशल ऑडिट सिस्टम होगा जिसमे सरपंच, एक्स सर्विसमैन, समाज के मौजिज लोग तथा अन्य बीसी के कोई नोमिनी की एक टीम बनाई जाएगी जो इन कार्यो की मंजूरी देगी।

उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की सोच के तहत विकास की गंगा बहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष 75 प्रतिशत हरियाणा ओलावृष्टि से प्रभावित था जिसमें गुडग़ांव भी शामिल था। उनकी सरकार ने 2100 करोड़ रुपये का मुआवजा एक वर्ष के भीतर किसानों को दिया जबकि पिछली सरकारों ने 15 वर्ष के भीतर केवल 1600 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया था।

मुख्यमंत्री ने राज्य में पिछले दिनों हुए उपद्रव पर दुख: जताते हुए बताया कि पिछले दिनों स्कूल, दुकानें, रेहड़ी फड़ी वालों की दुकाने जला दी गई, ऐसी घटनाए हुई परंतु उनकी सरकार ने छोटे-छोटे दुकानदारों को एक लाख रूपये तक का नुकसान का मुआवजा एक सप्ताह के भीतर दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे 1900 लोगों मे से 1700 लोगों को चैक बांटे गए है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दिनों हुए घटनाओं के लिए कांग्रेस के लोग जिम्मेदार है जिसमें अब कांग्रेस के लोग पकड़े जा रहे है। उन्होंने प्रोफेसर वीरेन्द्र का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा की जनता को इस उपद्रव के लिए भडक़ाया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन सब की जांच के लिए न्यायायिक आयोग गठित कर दिया गया है जो छह माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी का दर्द किसी की परेशानी उनकी अपनी परेशानी है इसलिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने फसल बीमा योजना की शुरूआत की है जिसके तहत यदि किसान 500 रुपये प्रति एकड़ जमा करवाता है तो सरकार को 5000 रुपये प्रति एकड़ जमा करवाने होंगे और नुकसान होने पर 20 से 25 हज़ार रुपये तक का मुआवजा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि गुडग़ांव में इन्फ्रस्ट्रक्चर की बढ़ोतरी के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे है जिसमें हुडा सिटी सैंटर के मैट्रो स्टेशन से मानेसर या सोहना या रेलवे स्टेशन तक इत्यादि पर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, प्राइवेट मैट्रो का भी विस्तार कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-8 पर यातायात की सुगमता को बनाए रखने के लिए 900 करोड़ रूपये के कार्य शुरू किए जा सकते है जिसके तहत एनपीआर सडक़ को एनएचएआई को सौंपा गया है जो दिल्ली से जुड़ेगा ।

दिल्ली के नेलसन मंडेला रोड़ को गुडग़ांव के एमजी रोड़ से जोड़ा जाएगा। इन तीनों मार्गों से यातायात में सुगमता बनी रहेगी। वही केन्द्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने धौला कुआं से मानेसर तक पॉड टैक्सी चलाने की एक नई योजना की घोषणा की है। इसके अलावा, सोनीपत के पल्ला गांव से दिल्ली तक यमुना में तीन मीटर पानी के उठान के साथ जलमार्ग विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने 12 राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित करवाए है इससे पहले राज्य में 4 राष्ट्रीय राजमार्ग थे। उन्होंने बताया कि गुडग़ांव में एक हज़ार एकड़ भूमि में स्मार्ट सिटी बनाई जा रही है। इसके अलावा, केएमपी का पलवल से मानेसर तक का रूट तैयार हो चुका है तथा मानेसर से कुंडली का मार्ग अगले एक से डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गुडगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे पिछले दिनों अंतर राष्टीय सौर उर्जा केंद्र का उदघाटन किया,जो गवाल पहाडी में होगा,जिसमें 121 देश भाग लेंगे, उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों और सेवकों की सरकार है,जबकि पिछली सरकारों को कलालों और दलालों की सरकार करार दिया। सहकारिता राज्यमंत्री बिक्रम सिंह यादव ने गुडगांव को अहीरवाल क्षेत्र का ए- कटेगरी बताया।

 

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply