- February 23, 2018
82 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं का शुभारंभ
बहादुरगढ़ (पार्टी सूत्र)———भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि रविवार, 25 फरवरी की सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल बहादुरगढ़ हलके के लिए करीब 82 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री हलके के गांव लोवा कलां में पूर्व एम.एल.सी. एवं समाजसेवी रहे स्वर्गीय उदय सिंह मान के कारज कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे और उनकी स्मृति में लाइब्रेरी व व्यायामशाला का भी शुभारंभ करेंगे और यज्ञ में आहुति डालेंगे। विधायक कौशिक शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
विधायक कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शनिवार रात को बहादुरगढ़ पहुंचेंगे और रविवार की सुबह 8 बजे शहर के बादली रोड स्थित नवनिर्मित डा.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम परिसर में अनेक बड़ी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ हलके के लिए करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा करीब दस करोड़ रूपए की लागत से निर्मित शहर के डा. भीमराव अंबडेकर स्टेडियम व गांव परनाला में करीब 4 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित पावर हाउस का विधिवत रूप से अंबेडकर स्टेडियम में ही उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा करीब 66 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली शहर की वेस्ट जुआ ड्रेन के नवीनीकरण कार्य का तथा करीब दो करोड़ रूपए की लागत से शहर में बनने वाले पंजाबी सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास भी किया जाएगा।
सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री गांव लोवा कलां में पूर्व एल.एल.सी. स्वर्गीय उदय सिंह मान के कारज कार्यक्रम में सम्मिलत होंगे। विधायक ने कहा कि बालौर व नया गांव के जो किसान धरने पर बैठे हैं वे मुख्यमंत्री का कोई विरोध नहीं करेंगे। किसानों की मांग को पूरा कराने के लिए वे भी सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से आवाज उठा रहे हैं और न्यायोचित तरीके से किसानों के हितों का सम्मान रखा जाएगा उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी किसानों से रूबरू हुए हैं और किसानों से बातचीत करते हुए समाधान का विश्वास दिलाया गया है।
विधायक ने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से सजग है और जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य हलके में कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में महज वोट की राजनीति करते हुए जनता को गुमराह किया गया जबकि मौजूदा सरकार जन सेवा की भावना के साथ सबका साथ सबका विकास की सोच को सार्थक करते हुए कार्यों को मूर्त रूप दे रही है।
उन्होंने कहा कि आज विकास के मायने में बहादुरगढ़ अग्रणी है और इन तीन सालों में जनता के हितों को सुरक्षित रखते हुए हर आमजन मानस को राहत पंहुचाने का काम सरकार ने किया है।
सड़कों के विस्तारीकरण के साथ ही आधारभूत ढांचागत विकास कराने का लक्ष्य सामने रखते हुए हम विकास करवा रहे हैं और वे हलके की जनता का भी आभार जताते हैं जो विकास कार्यों में सहभागी बन रही है। उन्होंने कहा कि भय मुक्त सुशासन की परिकल्पना को भाजपा सरकार ने साकार किया है।
इस मौके पर भाजपा नेता महेश कुमार, मनोनित पार्षद अशोक गुप्ता, पालेराम शर्मा, राजपाल शर्मा, धर्मवीर वर्मा, सुरेंद्र भारद्वाज, कृष्ण चंद्र सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।