- August 6, 2016
81 स्थानों पर बिजली चोरी
जयपुर————– अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री डी.के. शर्मा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत विभिन्न वृत्तों में छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 81 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 12 लाख 30 हजार 104 रुपये की वसूली का निर्धारण किया गया है।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही के तहत अधिशाषी अभियंता (सीवी) अजमेर श्री एस.सी. मीरल द्वारा 8 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए दो लाख 50 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया हैं।
सहायक अभियंता (सीवी) अजमेर श्री बी.बी. जैन द्वारा 12 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 7 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) नागौर श्री एस.एस. यादव द्वारा 17 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 3 लाख 40 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया हैं।
सहायक अभियंता (सतर्कता) नागौर श्री एल.ए. रंगवाला द्वारा 4 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) मकराना श्री वाई.पी. सिंह द्वारा 7 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 60 हजार 104 रुपए का राजस्व निर्धारण किया हैं।
सहायक अभियंता (सतर्कता) मकराना श्री राजकुमार द्वारा 20 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 2 लाख 93 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। इसी प्रकार सहायक अभियंता (सतर्कता) कुचामन श्री पी.डी. अग्रवाल द्वारा 13 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 30 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया हैं।