• April 7, 2016

8 अप्रैल प्रदेश के सबसे बड़े नए बस स्टैंड व वर्कशाप का उद्घाटन:- मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल

8 अप्रैल  प्रदेश के सबसे बड़े नए बस स्टैंड व वर्कशाप का उद्घाटन:- मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल
झज्जर, 7 अप्रैल          झज्जर में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश के सबसे बड़े नवनिर्मित बस स्टैंड व वर्कशाप का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरूवार को उपायुक्त अनिता यादव ने संबंधित अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।07 Jhajjar New Bus Stand
उपायुक्त अनिता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार, 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल झज्जर शहर में रोहतक रोड पर हरियाणा के सबसे बड़े नवनिर्मित बस स्टैंड व वर्कशाप को जिलावासियों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के कृषि एवं सिंचाई मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ करेंगे जबकि परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार तथा बहादुरगढ़ के विधायक नरेश कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
उन्होंने बताया कि झज्जर शहर में नवनिर्मित बस स्टैंड व कर्मशाला के लिए करीब 38 एकड़ भूमि है जिसमें से कर्मशाला का निर्माण 10 एकड़ में किया गया है। नया बस स्टैंड 18 बेज का बना है। यात्रियों की सुविधा के अनुरूप यह अत्याधुनिक बस स्टैंड शहरवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भी सुविधायुक्त होगा।
नए बस स्टैंड पर यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं
रोडवेज महाप्रबंधक रविंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन की लगभग 150 बसों का प्रतिदिन परिचालन होगा तथा निजी परिवहन समितियों की 55 बसों का परिचालन होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन के लगभग 350 ट्रिप होगें तथा निजी परिवहन समितियों के 125 ट्रिप लगेंगे। उन्होंने बताया कि नए बस स्टैंड से अलवर, तिजारा, जयपुर कोटा, अजमेर ,चण्डीगढ, दिल्ली, शिमला, रामपुर, बैजनाथ, पठानकोट, गंगानगर, महेन्द्रगढ इत्यादि मुख्य स्थानों के लिए बसें चलेगी।
बस स्टैंड से लगभग जिले के सभी गावों को लाभ होगा तथा प्रतिदिन लगभग 25,000 यात्री यह सुविधा प्राप्त करेगें। बस स्टैंड पर यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे पूछताछ केंद्र, एटीएम, प्रतीक्षालय, साईकिल/स्कूटर/कार स्टैंड, आवश्यक खाने पीने की उचित रेट की दुकानें,पीने की लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था तथा बैठने के लिए बैंच, कुर्सियां इत्यादि उपलब्ध की गई हैं। यात्रियों के लिए कलोक रूम, रैन बसेरा आदि की सुविधा भी दी जाएगी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply