• January 23, 2019

7वी अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैंथ लिफटिंग प्रतियोगिता में 8 पदक

7वी अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैंथ लिफटिंग प्रतियोगिता में 8 पदक

नई दिल्ली——-5 खिलाडियों ने 7वी अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैंथलिफटिंग और इंनक्लांईग बैंच प्रैस प्रतियोगिता मे पदक जीत कर दिल्ली और भारत का गौरव बढाया। इसे प्रतिमयोगिता कक आयोजन महाराष्ट्र स्ट्रैंथ लिफटिंग के सहयोग से इडियन स्ट्रैंथलिफटिंग संध द्धारा विष्व स्ट्रैंथ लिफटिंग संध के तत्वधान मे 27 से 20 जनवरी 2019 को जंगल होम रिसार्ट, मध्य प्रदेष मे किया गया।

दिल्ली के प्रवीण सोलंकीजो फिल्म स्टार साहिल खान के टीम मैम्बर भी हैं ने 115 किलों सिनियर वर्ग में स्ट्रैंथलिफटिंग और इंनक्लांईग बैंच प्रैस में दो स्वर्ण पदक जीते और इंनक्लांईग बैंच प्रैस में 185 किलों भार उठा कर विष्व रिकार्ड बनाकरदेष का गौरव बढाया, विनोद ठाकुर ने 105 किलों मास्टर वर्ग में स्ट्रैंथ लिफटिंग और इंनक्लांईग बैंचप्रैस मे दो स्वर्ण पदक,गिरिजेष कुमार मास्टर 60 किलों में इंनक्लांईग बैंचप्रैस ने रजत पदक, कमल कुमार ने 85 किलो सिनियर वर्ग में स्ट्रैंथलिफटिंग में कांस्य पदक, अजब सिंहने 105 किलो सिनियर वर्ग स्ट्रैंथलिफटिंग में कांस्य पदक और इंनक्लांईग बैंचप्रैस मे रजत पदक जीता। टीम मैनेजर और दिल्ली के मुख्य सचिव लक्ष्मण सिंह भंडारी ने जीत का श्रेय खिलाडियों की अथक मेहनत और षानदार खेल प्रर्दषन को दिया।

श्री भंडारी ने कहा कि इस कामयाबी से इस खेल प्रति लोगों का आकर्शण और अधिक बढेगा और बहुत से अन्य खिलाडी भी बढ चढ कर इसमे हिस्सा लेगें। दिल्ली में जल्द ही इसकीप्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसकी घोशणा जल्द ही की जाएगी।

नए खिलाडी 9899113616 पर भी संपर्क कर सकते है।

इस अवसर पर श्री रविंद्र गुप्ता, श्री विजय मानव और डाक्टर राजीव प्राषर, ने खिलाड़ियों को बधाई और षुभकामनाएं दी।

लक्ष्मण सिंह भण्डारी
मुख्य सचिव –
दिल्ली . 9899113616

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply