• January 23, 2019

7वी अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैंथ लिफटिंग प्रतियोगिता में 8 पदक

7वी अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैंथ लिफटिंग प्रतियोगिता में 8 पदक

नई दिल्ली——-5 खिलाडियों ने 7वी अंतरराष्ट्रीय स्ट्रैंथलिफटिंग और इंनक्लांईग बैंच प्रैस प्रतियोगिता मे पदक जीत कर दिल्ली और भारत का गौरव बढाया। इसे प्रतिमयोगिता कक आयोजन महाराष्ट्र स्ट्रैंथ लिफटिंग के सहयोग से इडियन स्ट्रैंथलिफटिंग संध द्धारा विष्व स्ट्रैंथ लिफटिंग संध के तत्वधान मे 27 से 20 जनवरी 2019 को जंगल होम रिसार्ट, मध्य प्रदेष मे किया गया।

दिल्ली के प्रवीण सोलंकीजो फिल्म स्टार साहिल खान के टीम मैम्बर भी हैं ने 115 किलों सिनियर वर्ग में स्ट्रैंथलिफटिंग और इंनक्लांईग बैंच प्रैस में दो स्वर्ण पदक जीते और इंनक्लांईग बैंच प्रैस में 185 किलों भार उठा कर विष्व रिकार्ड बनाकरदेष का गौरव बढाया, विनोद ठाकुर ने 105 किलों मास्टर वर्ग में स्ट्रैंथ लिफटिंग और इंनक्लांईग बैंचप्रैस मे दो स्वर्ण पदक,गिरिजेष कुमार मास्टर 60 किलों में इंनक्लांईग बैंचप्रैस ने रजत पदक, कमल कुमार ने 85 किलो सिनियर वर्ग में स्ट्रैंथलिफटिंग में कांस्य पदक, अजब सिंहने 105 किलो सिनियर वर्ग स्ट्रैंथलिफटिंग में कांस्य पदक और इंनक्लांईग बैंचप्रैस मे रजत पदक जीता। टीम मैनेजर और दिल्ली के मुख्य सचिव लक्ष्मण सिंह भंडारी ने जीत का श्रेय खिलाडियों की अथक मेहनत और षानदार खेल प्रर्दषन को दिया।

श्री भंडारी ने कहा कि इस कामयाबी से इस खेल प्रति लोगों का आकर्शण और अधिक बढेगा और बहुत से अन्य खिलाडी भी बढ चढ कर इसमे हिस्सा लेगें। दिल्ली में जल्द ही इसकीप्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसकी घोशणा जल्द ही की जाएगी।

नए खिलाडी 9899113616 पर भी संपर्क कर सकते है।

इस अवसर पर श्री रविंद्र गुप्ता, श्री विजय मानव और डाक्टर राजीव प्राषर, ने खिलाड़ियों को बधाई और षुभकामनाएं दी।

लक्ष्मण सिंह भण्डारी
मुख्य सचिव –
दिल्ली . 9899113616

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply