• January 10, 2016

66 लाख की सड़क बनेगी -शिक्षा राज्यमंत्री

66 लाख की सड़क बनेगी   -शिक्षा राज्यमंत्री

जयपुर – शिक्षा राज्य मंत्री एवं अजमेर जिले के प्रभारी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। आमजन को ध्यान में रखते हुए अजमेर के रातीडांग से ईदगाह तक 66 लाख रुपए की लागत से सड़क बनवायी जा रही है। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के हजारों लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. देवनानी ने शनिवार को अजमेर के वार्ड 60 में रातीडांग से ईदगाह तक 66 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार के दो सालों के कार्यकाल में अजमेर जिले में अभूतपूर्व विकास हुआ है। अजमेर में पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए अरबों रुपये के कार्य करवाए जा रहे हैं।

पाईप लाईन के लिए 45.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसी तरह हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी गांवों में बीसलपुर योजना का पानी पहुंचाने के लिए 8 करोड़ तथा लोहागल के लिए 3.58 करोड़ रुपये की योजना पर काम शुरू हो गया है। किशनगढ़ शहर की पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए 186 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई है। जिसमें पहले चरण में 77 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह केकड़ी एवं ब्यावर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर के विकास पर अरबों रुपये खर्च किए जाएंगे। यह राशि स्मार्ट एवं हैरिटेज सिटी सहित अन्य योजनाओं में खर्च होगी। इसी तरह वॉक वे, आनासागर व फाईसागर झीलों का विकास, केईएम में पार्किंग, सुभाष उद्यान का विकास, अमृत योजना में सीवरेज, डे्रनेज, शहरी यातायात, पेयजल व्यवस्था, पाथ वे आदि कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे।

इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, स्थानीय पार्षद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो. देवनानी को तलवार भी भेंट की गई।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply