• February 13, 2017

66 फुटा रोड के नवनिर्माण कार्य ::चेयरपर्सन ! हम देंगे पूरा साथ – विधायक नरेश कौशिक

66 फुटा रोड के नवनिर्माण कार्य ::चेयरपर्सन ! हम देंगे पूरा साथ – विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़, 13 फरवरी–विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि शहर के वार्ड 27 के साथ ही वार्ड 29 व 30 के लोगों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए 66 फुटा रोड का नवीनीकरण किया जाएगा। करीब 92 लाख रूपए से अधिक की लागत से बनने वाले इस रोड के साथ दोनों ओर फुटपाथ सहित नालों का निर्माण होगा और डिवाइडर भी सड़क के बीचों बीच बनाए जाएंगे ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

विधायक सोमवार को पटेल नगर क्षेत्र में 66 फुटा रोड के नवनिर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की इस पुरानी सड़क के कारण होने वाली परेशानी को देखते हुए उन्होंने ग्रांट पास करवाते हुए रोड निर्माण कार्य को शुरू करवाया है। सड़क के नवीनीकरण से लाभांवित होने वाले वार्डवासियों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। 13 MLA BHG

रोड निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की सोच को आगे रखते हुए कार्य करवा रही है। विकास की धारा निरंतर आगे बढ़े और बहादुरगढ़ हलके के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। वे सरकार की ओर से ग्रांट लेने में पूरी तरह से सक्षम हैं और लंबित समस्याओं का जड़मूल समाधान करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से क्षेत्र में काम करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए पूरी तरह से सजग हैं और हलके की शहरी व ग्रामीण सुविधाओं के लिए नए प्रोजेक्ट भी तैयार करवाते हुए कार्य करवा रहे हैं।

चेयरपर्सन गरिमामय ढंग से करें विकास, हम देंगे पूरा साथ
विधायक कौशिक ने कहा कि नगरपरिषद् चेयरपर्सन शीला राठी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व ही नारियल फोडऩे की ओछी राजनीति की गई है जबकि उन्हें अपने संवैधानिक पद का बेहतर ढंग से प्रयोग करना चाहिए।

पत्रकारों से बातचीत में विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि चेयरपर्सन की अगर शहर के विकास की सोच है तो वे सभी को साथ लेकर कार्य करें न कि अकेले चंद चुनिंदा लोगों के साथ बिना किसी योजना से आनन फानन में विकास कार्य का श्रेय लेने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि गरिमामय ढंग से योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्य में वे उनके साथ हैं लेकिन शहर के सभी 31 वार्डों में समान विकास की विचारधारा को लेकर उन्हें हमारे साथ ही चलना होगा।
बिना अधिकारियों के उद्घाटन का कोई औचित्य नहीं

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि मोजूदा सरकार की ओर से क्षेत्र में किसी भी विकास कार्य के लिए ग्रांट दी जाती है और उस ग्रांट का उपयोग संबंधित विभाग की देखरेख में ही होता है। ऐसे में नप चेयरपर्सन द्वारा बिना किसी नगरपरिषद् के अधिकारी के ही नारियल फोड़कर रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करना उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हम हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर आज यहां उद्घाटन करने पहुंचे हैं और इस मौके पर नगरपरिषद् के संबंधित अधिकारी भी मौजूद हैं। नप अधिकारियों की उपस्थिति के बिना ही औपचारिकता निभाना पूरी तरह से औचित्यहीन है।

टैंडर रद्द करने वाले अब उद्घाटन का श्रेय लेने की कोशिश में
विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को इस सड़क के जर्जर हालत में होने के कारण आए दिन होने वाली परेशानियों को उन्होंने समझा और नगरपरिषद् बोर्ड के गठन से पूर्व ही इस रोड के नवनिर्माण की कार्यवाही को शुरू करते हुए टैंडर कराए गए। टैंडर होने के बाद इसी बीच नप बोर्ड का गठन हुआ और बोर्ड ने भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए इस रोड के टेंडर ही रद्द कर दिए।

अब दोबारा इस मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया और टैंडर को पुन:लगवाते हुए काम शुरू करने की पहल की। उन्होंने कहा कि टेंडर रद्द करने वाले ही आज इस रोड के शुभारंभ करने का श्रेय लेने की कोशिश करते हुए लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जबकि जनता ऐसी ओछी राजनीति करने वालों को भली भांति समझ चुकी है।

सड़क के नवनिर्माण के शुभारंभ अवसर पर वार्ड 27 पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, गजानंद गर्ग, पार्षद अलबेल पहलवान, अशोक शर्मा, सुरेंद्र चुघ, राजेश गोयल, राजपाल शर्मा, अश्विनी शर्मा, राजेश मकडौली, कैप्टन राम सिंह दलाल, धर्मवीर वर्मा, पालेराम शर्मा, हरिमोहन धाकरे, सचेत कुमार, प्रशांत कौशिक मोनू, रमेश वत्स, विशाल बराही, सतीश शास्त्री, नगरपरिषद् सचिव मुकेश कुमार, एमई रमेश शर्मा, भारत भूषण, जेई नवरत्न व सुनील हुड्डा सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति व वार्डवासी मौजूद रहे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply