दलित समाज आज भी नारकीय जीवन जीने के लिए विवश

दलित समाज आज भी नारकीय जीवन जीने के लिए विवश

लखनऊ——— लक्ष्य की महिला टीम दुवारा ” घर घर बहुजन जनजागरण ” के तहत लखनऊ के जानकीपुरम में एक कैडर कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे जानकीपुरम के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।1

लक्ष्य की महिला कमांडरों ने जोरदार सामाजिक चर्चा की । लक्ष्य कमांडर रजनी सोलंकी ने दुःख प्रकट करते हुए कहा की दलित समाज आज भी नारकीय जीवन जीने के लिए विवश है । जिसके लिए खुद इस समाज के पढ़े लिखे लोग व् राज नेता दोषी है जिन्होंने इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया । उन्होंने पढ़े लोगो से आवाहन करते हुए कहा उनको अपने पीछे रह गए दलित समाज की तरफ ध्यान देने चाहिए ।

लक्ष्य कमांडर मंजुलता आर्या ने लोगो से अन्धविश्वास से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा की अन्धविश्वाश से किसी का भला नहीं होने वाला । मंजुलता आर्या ने कहा की मानव जाति का उद्धार केवल वैज्ञानिक विचारो से ही संभव है ।

लक्ष्य कमांडर कमलेश सिंह ने लोगो से सामाजिक कुरूतियो से बचने की अपील की । उन्होंने कहा कि ये कुरुतियां ही दलित समाज के दुखो का मुख्य कारण है|

लक्ष्य कमांडर राज कुमारी कौशल ने लोगो से अपील करते हुए कहा की वो अपने वोट का इस्तमाल अवश्य करे ताकि अच्छे लोगो को ताकत दी जा सके और गलत लोगो पर लगाम लग सके ।

लक्ष्य कमांडर रश्मि गौतम ने लोगो से कहा की मान्यवर कांशी राम जी कहा करते थे की बहुजन समाज के लोगो को अपने अधिकारों के लिए देश और प्रदेशो में अपने हुक्मरान बनाने होंगे । उन्होंने आगे कहा की अब समय आ गया है कि हमें अच्छे लोगो का चुनाव करना चाहिए ।

लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने कहा बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के संघर्ष की विस्तार से चर्चा की और उनके बताये रस्ते पर चलने की अपील की । उन्होंने कहा की दलित समाज का उद्धार केवल बाबा साहेब दुवारा बताये मार्ग से ही संभव है ।

लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने दुःख प्रकट करते हुए कहा की आये दिन दलित समाज पर अन्याय व् अत्याचार होते रहते है लकिन कही से कोई आवाज नहीं आती । उन्होंने कहा की अब समय आ गया है की दलित समाज को अपने अधिकारों के लिए एक जुट होना चाहिए |

लक्ष्य कमांडर सुषमा बाबु ने लोगो ने लक्ष्य के उद्देश्यों की विस्तार से चर्चा की। सुमित्रा, शशि नरेश, ऋतू रंजन व् रश्मि रंजन ने भी इस सामाजिक चर्चा में हिस्सा लिया |

मंज़ुलता आर्या- कमांडर लक्ष्य 8174947566
अंजु सिंह- कमांडर लक्ष्य – 9936627111
कमलेश सिंह- कमांडर लक्ष्य- 9580611069
संघमित्रा गौतम- कमांडर लक्ष्य – 9411291451

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply