- June 7, 2016
65 बीपीएल महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन
जयपुर————-महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि केन्द्र की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब तबकों की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण एक अनूठी सौगात है जो उन्हें बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करेंगी।
यह बात सोमवार अपराह्न जिला परिषद् सभा भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्र्गत बीपीएल परिवारों की महिलाओं को दिए जाने वाले निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण र्कायक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने उपस्थित महिलाओं से कही। समारोह के विशिष्ट अतिथि सामान्य प्रशासन, राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट एवं समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया थे।
समारोह में जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामनाथ चाहिल, छोटी सरवन के प्रधान श्री राजेश कटारा, समाज सेवी श्री मनोहर पटेल, जिला रसद विभाग के श्री हजारी लाल आलोरिया, श्री मणी खींची, सागर गैस र्सविस के व्यवस्थापक, सरपंच श्री चौखाराम, सरपंच श्री सुरेश कटारा सहित बीपीएल महिलाएं उपस्थित थी।
समारोह के विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट ने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य बीपीएल महिलाओं को स्वच्छ ईधन एवं बेहतर जीवन प्रदान करना हैं। उन्होंने कहा कि अब बीपीएल महिलाओं को अपने परिवार के भोजन तैयार करने हेतु धुएं से राहत मिलेगी । समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया ने भी बीपीएल महिलाओं को उक्त योजना के तहत मिलने वाले निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण का स्वागत किया।
समारोह में 65 बीपीएल महिलाओं को अतिथियों के हाथों निःशुल्क गैस सिलेण्डर रेग्यूलेटर, रबर ट्यूब एवं चूल्हा का भी वितरण किया गया। इस मौके पर समारोह में सागर गैस र्सविस(भारत गैस) के वितरक ने गैस के उपयोग व सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
र्कायक्रम का संचालन रसद विभाग के प्रर्वतन निरीक्षक मणी खींची ने किया एवं आभार प्रर्दशन श्री हजारीलाल आलोरिया की ।