• July 13, 2017

60 स्कूल बसों की जांच ००००० चित्रा सरवारा कांग्रेस की मीडिया इंचार्ज

60 स्कूल  बसों की जांच   ००००० चित्रा सरवारा कांग्रेस की मीडिया इंचार्ज

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)—- बहादुरगढ़ सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत यातायात पुलिस कोर्डिनेटर एएसआई सतीश कुमार , खंड शिक्षा अधिकारी मदन चौपड़ा व एमवीआई नरेश की संयुक्त टीम ने विभिन्न स्कूलों की 60 स्कूली बसों की गहनता से जांच की। BGHP 2

जांच अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सतीश कुमार ने बताया कि बृहस्पतीवार को एसआर सैन्चुरी, सैनिक पब्लिक स्कूल, गंगा इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 9, हरदयाल पब्लिक स्कूल, रामा कृष्णा स्कूल, आकाश इंटरनेशनल, स्कोलर ग्लोबल नूना माजरा, डीपीएस नूना माजरा आदि स्कूलों की 60 बसों के वाहनों व कागजात की जांच की।

जांच के दौरान वाहन व कागजात में कमी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधकों व वाहन चालकों दो दिन के अंदर सभी कमियां दुर करने के निर्दश दिए गए। जांच के दौरान एक स्कूली बस पर काली फिल्म लगी मिली। स्कूली बस पर लगी काली फिल्म को मौके पर ही उतरवाया गया। जांच टीम के सदस्यों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी स्कूली बनाई है उस पॉलिसी के नियमों की पालना सभी स्कूलों को करनी चाहिए।

2चित्रा सरवारा कांग्रेस की मीडिया इंचार्ज—अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्डिनेटर चित्रा सरवारा को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की मीडिया इंचार्ज की जिम्मेवारी दी हैं।

हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रूचि शर्मा, स्टेट जनरल सैक्ट्री रीतुराज सैनी, महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुरेश देवी, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गुलिया व प्रदेश महासचिव नीलम बालयाण ने खुशी जताई हैं, कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा, प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान, हरियाणा प्रभारी नीतु वर्मा व कांग्रेस की उपाध्यक्ष रंजीता मेहता का आभार जताया हैं ।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply