• May 5, 2016

6 मई, 2016 : हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ‘प्रशिक्षण में उत्कृष्ठता पर क्षेत्रीय संगोष्ठी’

6 मई, 2016 : हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ‘प्रशिक्षण में उत्कृष्ठता पर क्षेत्रीय संगोष्ठी’

चंडीगढ़ ——— हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) गुडग़ांव में 6 मई, 2016 को उत्तरी भारत के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ‘प्रशिक्षण में उत्कृष्ठता पर क्षेत्रीय संगोष्ठी’ आयोजित की जाएगी। हिपा द्वारा हरियाणा में इस तरह की क्षेत्रीय संगोष्ठी पहली आयोजित की जा रही है।

हिपा के महानिदेशक श्री एस.पी. गुप्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संगोष्ठी का उदघाटन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संगोष्ठी का आयोजन भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सौजन्य से किया जा रहा है। इसमें जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा से 100 से अधिक वरिष्ठ प्रशाासनिक अधिकारी भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि हिपा ने इस संगोष्ठी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बाद में देशभर में इस तरह की संगोष्ठियां की जाएंगी और संगोष्ठियों में होने वाली चर्चाओं के आधार पर सुधार का एक मसौदा तैयार किया जाएगा जिसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, संगोष्ठी में केद्रीय प्रशिक्षण संस्थान (सीटीआई), प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (एटीआई), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग जैसे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि तथा हरियाणा सरकार के अधिकारी भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त, अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में कड़ी मेहनत से ख्याति प्राप्त करने वाले 16 प्रख्यात विषय विशेषज्ञ संगोष्ठी में पैनेलिस्ट होंगे।

इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य प्रभावी सेवा वितरण तंत्र के साथ नागरिक केंद्रित शासन को बढ़ावा देना है। यह संगोष्ठी प्रशिक्षण में सेवा निष्पादन तंत्र को सुधारने और क्षेत्र में अपनाई जा रही श्रेष्ठ पद्धतियों को सांझा करने तथा बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए एक उचित मंच उपलब्ध करवाएगी।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply