- June 3, 2015
50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार : चौकसी ब्यूरो
चण्डीगढ –हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने बहादुरगढ में विशेष जांच टीम के सिपाही विकास कुमार को जय भगवान पुत्र संतराम निवासी संत कबीर कालोनी, बहादुरगढ से उसके पुत्र के विरूद्ध फर्जी हथियार मामला दर्ज करने की धमकी देने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस मामले में एक अन्य आरोपी सिपाही सुनील कुमार शिकायतकर्ता के पुत्र सहित फरार है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो के रोहतक थाना में यह मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट बहादुरगढ के तहसीलदार श्री हितेन्द्र कुमार की उपस्थिति में झज्जर ब्यूरो के इंस्पेक्टर करतार सिंह द्वारा यह ट्रेप लगाया गया था।