5 लाख 14 हजार किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र

5 लाख 14 हजार किसानों को  ऋणमाफी प्रमाण पत्र

6 जुलाई तक आयोजित हुए 2319 शिविर

5 हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरित

जयपुर——– सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में 4 जून से 6 जुलाई तक 2 हजार 319 ऋणमाफी शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों के माध्यम से सहकारी बैंकों से जुड़े 5 लाख 14 हजार 926 किसानों को 1531.21 करोड़ रुपये के ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में लगातार फसली ऋण का वितरण किसानों को किया जा रहा है और 6 जुलाई तक 5 हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण किसानों को बांटा जा चुका है। किसानों को नया फसली ऋण वितरण तेजी से किया जा रहा है।

श्री किलक ने बताया कि 6 जुलाई तक 3 लाख 67 हजार 18 सीमान्त एवं लघु किसानों को 1145.30 करोड़ रुपये तथा 1 लाख 47 हजार 908 अन्य किसानों को 385.92 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसान द्वारा मूल ऋणमाफी के बाद शेष बकाया राशि जमा कराने पर एवं ऋण के लिये आवेदन करने पर पूर्व में जितना ऋण स्वीकृत था उतना ऋण किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित किये गये 2 हजार 319 शिविरों में 2520 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसानों को लाभान्वित किया गया है।

श्री किलक ने बताया कि शिविरों में 3 लाख 67 हजार 18 सीमान्त एवं लघु किसानों का 1081 करोड़ 72 लाख रुपये मूल ऋण, 49 करोड़ 59 लाख रुपये ब्याज राशि एवं 13 करोड़ 99 लाख रुपये की शास्ति राशि सहित कुल 1145 करोड़ 30 लाख रुपये का कर्जमाफ किया गया है।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply