- May 4, 2016
5 मई गांव डाबौदा खुर्द नि:शुल्क चश्में का वितरण :: देसी गौ वंश की कैट वॉक
बहादुरगढ़, 4 मई उपमंडल विधिक सेवाएं समिति, बहादुरगढ़ की ओर से 5 मई को गांव डाबौदा खुर्द के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में नि:शुल्क चश्में वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। साथ की कानूनी साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम में आमजन को उनके अधिकारों से संबंधित जानकारी भी कैंप में दी जाएगी।
सड़क सुरक्षा संगठन के सचिव सत्येंद्र दहिया ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम रोहित वाट्स करेंगे। उन्होंने बताया कि चश्मे वितरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निशुल्क चश्में वितरित करने के साथ ही श्री वाट्स जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी जा रही निशुल्क कानूनी सहायता व अन्य कानूनी जानकारी भी आमजन को देंगे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल चोपड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
बाल गृह/आश्रम का निरीक्षण———–4 मई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण कुमार ने कहा कि जिले में चल रहे विभिन्न बाल आश्रमों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को हर संभव सहयोग मिले और किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी के लिए उन्हें परेशानी न हो इसके लिए प्राधिकरण की सक्रिय भागीदारी रहेगी। वे बहादुरगढ़ शहर के सैक्टर छह स्थित बाल गृह, शैल्टर होम, आत्मशुद्धि आश्रम व मूक बधिर आश्रम का निरीक्षण कर रहे थे। उनके साथ प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम रोहित वाट्स ने भी आश्रमों में बच्चों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल गृृह व आश्रम मेंं रहने वाले जरूरतमंद बच्चों के रहन सहन में किसी भी प्रकार से परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके अधिकारों के प्र्रति जागरूक करने के साथ ही जागरूकता कैंप भी प्राधिकरण की ओर से समयानुसार लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने बच्चों से बातचीत करतेे हुए उनकी कार्यशैली व दिनचर्या पर भी चर्चा की। सीजेएम श्री वाट्स ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से बच्चों को कानूनी जानकारी मुहैया कराने के साथ ही जरूरतमंद तक सस्ता व सुलभ न्याय प्रक्रिया मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करत+े हुए आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर रहने की अपील की।
देसी गौ वंश की महत्ता—— बहुअकबरपुर राज्यस्तरीय प्रदर्शनी————– 4 मई गौ वंश की महत्ता को दर्शाने के साथ.-साथ पशुपालकों को प्रोत्साहित करने की दृष्टिगत 6 व 7 मई को रोहतक जिले के गांव बहुअकबरपुर में दो दिवसीय राज्यस्तरीय देसी गौवंश प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा.मनीष डबास ने बताया कि यह प्रदर्शनी अंतरराष्ट्रीय पशु चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान परिसर मेंआयोजित होगी जिसमें क्षेत्र के पशुपालकों की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी।
उप निदेशक (पशुपालन)डा.डबास ने बताया कि हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ 6 मई को हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला द्वारा किया जाएगा जबकि 7 मई को हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ देसी गायों की सौंदर्य प्रतियोगिता में बतौर मु यातिथि होंगे।
सौंदर्य प्रतियोगिता के अवसर पर बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक, रोहतक से विधायक मनीष ग्रोवर, पानीपत ग्रामीण के विधायक महीपाल ढांडा और हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रधान सचिव डा.अभिलक्ष लिखी, विभाग के महानिदेशक, डा.जी.एस.जाखड भी मौजूद रहेंगे।
देसी गौ वंश की कैट वॉक———- डा.डबास ने बताया कि बहुअकबरपुर में आयोजित होने वाली स्पर्धा में गौ वंश कैट वाक करेंगे और देसी गायों की दुग्ध प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में पशुओं का आंकलन किया जाएगा और उनमें से स्टेट चैंपियन और ब्रीड चैंपियन पशुओं का भी चयन किया जाएगा। साथ ही पशुपालकों को नकद पुरस्कार तथा अवार्ड भी दिए जाएंगे।
5 और 6 मई, 2016 को एक राज्य स्तरीय देसी गाय दूध उत्पादन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें दूध प्रतियोगिता के लिए गौशाला की गाय भी भाग लेने के लिए पात्र होंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केवल स्वदेशी गायों की असली नस्ल की विशेषता वाली गाय ही पात्र होंगी। उन्होंने बताया कि 5 मई को सायं 5:30 बजे गाय का दूध निकाला जाएगा और 6 मई को सुबह 5:30 बजे और सांय 5:30 बजे दो समय के दूध की रिकार्डिंग की जाएगी।