- September 2, 2015
46 हजार 774 भामाशाह कार्ड वितरित
जयपुर – जयपुर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 46 हजार 774 भामाशाह कार्ड महिला मुखियाओं को वितरित किये जा चुके है। इनमें से जिले की 13 पंचायत समितियों में 40 हजार 798 एवं जयपुर नगर निगम एवं 9 नगरपालिका क्षेत्रों में 5 हजार 974 भामाशाह कार्ड वितरित किये गये है।
जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि जिले की 13 पंचायत समितियों में 40 हजार 798 भामाशाह कार्डो का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति आमेर में 6558, बस्सी 4430, चाकसू में 3747, दूदू में 4915, गोविन्दगढ़ में 4560, जमवारामगढ़ में 1570, झोटवाडा में 1042, कोटपूतली में 855, फागी में 1668, सांभर में 2106, सांगानेर में 4176, शाहपुरा में 3985 एवं विराटनगर पंचायत समिति में 1186 भामाशाह कार्ड वितरित किये गये है।
उन्होंने बताया कि जयपुर नगर निगम क्षेत्र में 693 एवं नगरपालिका बगरू में 408, चाकसू में 864, चौमूं 1030, किशनगढ रेनवाल में 548, कोटपूतली में 746, फुलेरा में 456, सांभर में 390, शाहपुरा में 677 एवं विराटनगर नगरपालिका में 362 महिला मुखियाओं को भामाशाह कार्ड वितरित किये गये है।
गेहूं का उप आवंटन
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए माह सितम्बर में 15 हजार 540 एमटी गेहूं का आवंटन जारी किया गया है। इसमें से जिला रसद अधिकारी प्रथम को सितम्बर 15 के लिए एक हजार एमटी गेहूं व द्वितीय को प्रतिमाह एक हजार 540 एमटी गेहूं का उप आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि तहसील कोटपूतली को 17692 क्विंटल तथा विराटनगर को 7507 क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार शाहपुरा को 10895 क्विंटल, चौमूं को 13735 क्विंटल, सांभर को 17197 क्विंटल, दूदू को 8462 क्विंटल, फागी को 9616 क्विंटल, सांगानेर को 8471 क्विंटल, जयपुर को 3765 क्विंटल, आमेर की फतेहपुरा, बिचपूडी, खोराबिसल, रोजदा, मुण्डोता, महेशवास कलां पंचायत हेतु 1220 क्विंटल, आमेर को 10957 क्विंटल, जमवारामगढ़ को 14969 क्विंटल, बस्सी को 11581 क्विंटल एवं चाकसू तहसील के लिए 9333 क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया है।
—