• September 13, 2018

447 उत्कृष्ट खिलाडी सम्मानित

447 उत्कृष्ट खिलाडी सम्मानित

रायपुर—– मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मेडिकल कालेज परिसर स्थित अटल बिहारी बाजपेयी आडिटोरियम में आयोजित राज्य खेल पुरस्कार अलंकरण समारोह में प्रदेश के उत्कृष्ठ खिलाडियों को वर्ष 2017-18 के लिए शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार और शहीद विनोद चौबे सम्मान से सम्मानित किया।

शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार से 8 उत्कृष्ठ खिलाडियों को सम्मानित किया गया। इनमें तीरंदाजी के लिए श्री धर्मेश गोफने, फैन्सिंग में श्री वी.जॉनसन सोलोमन, रोलबॉल के लिए श्री सी.रज्जी फिलीप, सॉफ्ट बाल श्री दीपक कुमार कंवर, सॉफ्ट टेनिस कुमारी आयुषी चौहान और तैराकी (पैरालिम्पिक-डेफ) के लिए अतुल जायसवाल को तीन-तीन लाख रूपये तथा बेडमिंटन में कुमारी जुही चौहान और श्री वेंकट गौरव प्रसाद को संयुक्त रूप से तीन लाख रूपये की राशि प्रदान की गई।

शहीद कौशल यादव पुरस्कार में 7 खिलाडियों कुमारी दीक्षा चौधरी (बैडमिंटन), कुमारी स्वाती साहू (क्यांकिग कनोईंग), कुमारी मेघा सिंह (बास्केटबाल), कुमारी वेदिका कौशिक (फेंसिंग), कुमारी यामिनी बनज (कराते), श्री पी. आशीष कुमार (साफ्टबाल), और कुमारी मोहनी (तैराकी पैरालिम्पिक) को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

शहीद पंकज विक्रम सम्मान के अंतर्गत विभिन्न खेलों के तीस खिलाडियों को 25-25 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। इनमें कु. भावना रगड़े वालीबॉल, श्री ए. हरिप्रसाद राव वालीबॉल, श्रीमती सरिता यादव बीच वालीबॉल, श्री जिम्मी चंद्राकर बीच वालीबॉल, श्री मेघा श्याम चंद्राकर टेनिक्वाईट, श्री सी. मोहन कुमार पावर लिफ्ंिटग, कु. ऋचा प्रजापति बेसबॉल, कु. कल्याणी महापात्रा फुटबॉल, कु. विमला बरेठ कबड््डी, कु. सुमन महंत वुशू, श्री विजय प्रकाश जायासवाल वुशू, कु. मनसी रौथाण तैराकी, श्री शम्मी पुरषेठ तैराकी, कु. मोनिका पाढ़ी कराते, श्री रूपेश दास कराते, कु. पूजा सिंह हॉकी, श्री रवि पारिख हॉकी, श्री देवराम पटेल एथलेटिक्स (पैरालिम्पिक), कु. ज्योति रानी जूडो, श्री हरिराम जूडो (पैरालिम्पिक-ब्लाइंड), कु. उत्तरा नवरंग व्हीलचेयर फेंसिंग(पैरालिम्पिक), श्री महेन्द्र कुमार साहू व्हीलचेयर फेंसिंग(पैरालिम्पिक), श्री राकेश सिन्हा तैराकी (पैरालिम्पिक), श्री दिलीप कुमार नवरंगे खो-खो, श्री टी. राजेश बास्केटबॉल, श्री लक्की बाबू मरकाम वेट लिफ्ंिटग, कु. पिंकी साहू क्याकिंग केनोईंग, श्री गणेश यदु क्यांिकंग केनोईंग, कु. भाविका रामटेके हैण्डबॉल, श्री टी. प्रतीक कुमार नेटबॉल शामिल हैं।
इसी तरह शहीद विनोद चौबे सम्मान पांच खिलाडियों श्री पंकज कुमार सतपथी (टेबल टेनिस), मोहम्मद युसुफ (हैण्डबॉल), श्री गिरीश लाल यादव (मास्टर एथलेटिक), श्री ओमप्रकाश सिंह (वालीबॉल), सुश्री मिताली घोष (बेसबॉल) को 25-25 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। समारोह में 2017-18 में 20 खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले 371 खिलाड़ियों को 45 लाख 17 हजार रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply