सिंगल विंडो सिस्टम– 776.43 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश

सिंगल विंडो सिस्टम– 776.43 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश

देहरादून ———- सिंगल विंडो सिस्टम की राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में आठ इकाइयों को सैद्धान्तिक सहमति दी गई। इनकी स्थापना से 776.43 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा। इससे 1318 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि उद्यमियों को सभी ज़रूरी क्लीयरेंस ऑनलाइन मिल रहे हैं। 15 दिन में सैद्धान्तिक सहमति देना अनिवार्य किया गया है। निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग तय समय सीमा का पालन करें।

सचिवालय में आयोजित प्राधिकृत समिति की बैठक पेंटा लेटेक्स एलएलपी, स्टेलर कोल्ड चेन आईएनसी, काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल मिल, फेब्रिनोवा इंफ़्रा टेक्नोलॉजी, श्रीराम रॉयल पैराडाइस, जयदेव एनर्जी, निटकेम लाइफ साइंसेज आदि प्रस्तावों पर विचार किया गया।

गौरतलब है कि 15 करोड़ रुपये तक के पूंजी निवेश के प्रस्ताव डीएम की अध्यक्षता में गठित ज़िला स्तरीय समिति में अनुमोदित हो जाते हैं। इससे ऊपर के प्रस्ताव राज्य स्तरीय समिति में लाये जाते हैं।

बैठक में प्रमुख सचिव एमएसएमई श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अपर सचिव वन श्री धीरज पांडेय, निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply