- December 7, 2014
39 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 6,251 यानी 37.5 फीसदी पद खाली
देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश के 39 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 6,251 यानी 37.5 फीसदी पद खाली पड़े हैं।
शिक्षकों के अलावा क्लर्क और प्रशासकीय स्टाफ के 8,624 पद भी खाली हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले सभी खाली पद भरने के सख्त आदेश दिए हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 485, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 701, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 513 और बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 66 पद खाली पड़े हैं।
उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय में 164, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में 119, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में 144, जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय में 90 और पंजाब यूनिवर्सिटी में 107 पद खाली हैं।