• November 28, 2018

38 वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला —- 55 लाख रु. का कारोबार

38 वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार  मेला —- 55 लाख रु. का कारोबार

जयपुर——— नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर को शुरू हुआ चौदह दिवसीय 38 वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला मंगलवार को संपन्न हुआ। दर्शकों के मध्य आकर्षण का केन्द्र बने राजस्थान मंडप को करीब 3.25 लाख लोगों ने देखा और मंडप में 55 लाख रूपये का कारोबार भी हुआ।

राजस्थान मंडप के निदेशक श्री दिनेश सेठी ने बताया कि व्यापार मेला की इस वर्ष की थीम ’भारत में ग्रामीण उद्यमिता’ के अनुरूप मंडप में प्रदेश के विभिन्न भागों से आये लघु उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।

प्रगति मैदान में चल रहे पुनुरुद्धार एवं नवीनीकरण कार्यो के चलते मंडप में इस बार अपेक्षाकृत छोटी जगह पर राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प व हथकरघा कला एवं खानपान का बड़ा खज़ाना लगाया गया।

सीमित स्थान के बावजूद प्रगति मैदान के हॉल नम्बर 12 ए में अन्य राज्यों के मंडपों के साथ राजस्थान मंडप में राजस्थान पर्यटन और प्रदेश के हस्तशिल्प उत्पादो की बहुरंगी छटा दिखी।

श्री सेठी ने बताया कि मंडप में कुल 30 स्टाल्स लगायें गये थे,जिन पर राजस्थान की जग प्रसिद्ध जयपुरी रजाइयां, सांगानेरी, बगरू एवं कोटा डोरिया की साड़ियां, सलवार सुइट्स, चद्दरें, खादी ग्रामोद्योग, रुडा ,महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न आइटम्स व सजावटी सामान के साथ ही राजस्थानी व्यंजनों में चटपटी कचौरी, भांति भांति के अचार,पापड़, सूखे मसाले, दाल,बाटी, चूरमा, ब्यावर की तिल पट्टी, हाज़मा की गोलियां, चूर्ण आदि ने दर्शकों को अपनी ओर लुभाया ।

राजस्थान पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती गुंजीत कौर ने बताया कि व्यापार मेला में 26 नवम्बर सोमवार को मनाये गए राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रगति मैदान के हंस ध्वनि थिएटर पर प्रदेश के विभिन्न भागों से आमंतिर््त राजस्थानी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई,जिसे सैकड़ों दर्शकों ने देखा।

Related post

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…
4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, का समापन

नई दिल्ली: ——— एनएचआरसी, भारत द्वारा आयोजित 4-सप्ताह की शीतकालीन इंटर्नशिप-2024 जिसमें छात्रों ने व्यक्तिगत रूप…
केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित यौन शोषण: एनएचआरसी,

एनएचआरसी, भारत ने केरल के पथानामथिट्टा जिले में कई व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ कथित…

Leave a Reply