38वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप -2018

38वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप -2018

चैन्नई में 4 से 6 दिसम्बर, 2018 तक खेली गई 38वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने आठ पदक जीते। पदकों में 5 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं।

अकादमी के खिलाड़ियों ने बालक वर्ग में ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। चैम्पियनशिप में देश के करीब 28 राज्यों के खिलाड़ियों ने भागीदारी की।

संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने मध्यप्रदेश ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होने उम्मीद जताई है कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हुए खिलाड़ी पदक जीतकर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाते रहेंगे।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक

चैम्पियनशिप में बालकों के -55 किग्रा भार वर्ग में अकादमी के खिलाड़ी कृश सोनी, -59 किग्रा भार वर्ग में देवांग शर्मा, +78 किग्रा भार वर्ग में शशांक सिंह, -51 किग्रा भार वर्ग में अंशु दण्डोतिया तथा -63 किग्रा भार वर्ग में तेजस मिश्रा ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया।

इसी तरह अकादमी के खिलाड़ी अनुराग सिकरवार ने -48 किग्रा भार वर्ग और बालिका वर्ग में कुमारी आरोही जोशी ने -59 किग्रा भार वर्ग में एक-एक रजत पदक जीता। अकादमी के खिलाड़ी अर्पित राठौर ने -45 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया।

खिलाड़ियों ने अकादमी के प्रशिक्षक श्री बीएलएन मूर्ति और श्री जगजीत सिंह मांड के नेतृत्व में चैम्पियनशिप में भाग लेकर पदक अर्जित किए।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply