• February 23, 2023

36 दिनों से डीसी दफ्तर के पास धरने पर बैठे किसान मोर्चे को समर्थन : दीपेंद्र हुड्डा

36 दिनों से डीसी दफ्तर के पास धरने पर बैठे किसान मोर्चे को समर्थन :   दीपेंद्र हुड्डा

सिरसा                   भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख की अध्यक्षता में बीते 36 दिनों से डीसी दफ्तर के पास धरने पर बैठे गुस्साए किसानों ने सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक डीसी कार्यलय का घेराव कर सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। किसानों के धरने को समर्थन देने के लिए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी से डा0 केवी सिंह विधायक शीशपाल केहरवाला राजकुमार शर्मा सहित कई नेताओं के साथ किसानों के बीच सिरसा पहुंचे और किसानों की सभी मांगों को जायज ठहराते हुए संसद में पुरजोर तरीके से मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया।

बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि बकाया मुआवजा सहित किसानों की ज्यादा मांगें राज्य सरकार तक की हैं। जिनके लिए वे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई विधायकों को विधानसभा में उठवाने हेतु ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन बीटी कॉटन बीज के पैकेट से नॉनबीटी को अलग करने वाली किसानों की मांग जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है। जिसके लिए प्रधान लखविंद्र सिंह औलख ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से यह मांग विशेष रूप से संसद में उठाने की अपील की। उनका मानना है कि यह कपास के खराबे की खास वजह है। किसानों ने अपनी सभी मांगों को ज्ञापन के रुप में भी दीपेंद्र हुड्डा को सौंपा।

सिरसा की सरपंच एसोसिएशन ने भी किसानों के धरने को समर्थन दिया। सरपंच एसोसियशन की ओर से सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की उपप्रधान संतोष बैनीवालए जिला प्रधान जसकरण सिंह कंग ने कहा कि मोर्चे की ओर से उन्हें जब भी संदेश मिलेगा वे उनका समर्थन करने के लिए पहुंचेंगे। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के पास हुए जमीनी विवाद के कारण बर्बाद हुए पीडि़त परिवारों ने लखविंद्र सिंह औलख से मदद की गुहार लगाई। जिनके समाधान के लिए औलख ने उन मजदूर परिवारों का भी दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात करवाते हुए उनका ज्ञापन दिलवाया। किसानों के 7 घंटे के डीसी दफ्तर के घेराव के बावजूद भी सिरसा उपायुक्त या कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सरकार की ओर से किसानों के बीच कोई सन्देश लेकर नहीं पहुंचाए जिससे नाराज हुए डिंगमंडी के बुजुर्ग किसान ओमप्रकाश ने खुले मंच के माध्यम से आगामी 23 फरवरी से किसानों की मांगें पूरी होने तक आमरण.अनशन का ऐलान कर दिया। धरने पर बैठे हुए सभी किसानों ने हाथ खड़े करके आमरण अनशन के फैसले का समर्थन किया। ओमप्रकाश डिंगमंडी ने कहा कि मेरे बुजुर्गों ने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दी हैं। यदि किसानों के हित के लिए भूख हड़ताल के चलते मेरे प्राण भी चले जाएं तो इसे भी मैं अपना सौभाग्य समझूंगा। परंतु किसानों के हक का पैसा सरकार को हजम नहीं करने दूंगा।

प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन लाएगी इनेलो की पद परिवर्तन यात्रा:  महावीर शर्मा

सिरसा           इंडियन नेशनल लोकदल के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने कहा  कि 24 फरवरी से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की आरंभ होने वाली परिवर्तन  यात्रा की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यह यात्रा सही मायने में  हरियाणा में निकट भविष्य में परिवर्तन लाने वाली साबित होगी।
मंगलवार को जारी बयान में इनेलो प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने कहा कि  जिस प्रकार चौधरी देवीलाल ने न्याय युद्ध के समय प्रदेशभर में यात्रा  करके लोगों को जागरूक किया थाए ठीक उसी तर्ज पर अब इनेलो विधायक अभय सिंह
चौटाला पूरे प्रदेशभर में 4200 किलोमीटर पैदल चलकर प्रदेश के हर जिले व  गांव से होकर गुजरेंगे और आमजन को सरकार की बेकायदगी के बारे में जागरूक  करेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का रात्रि पड़ाव उन गांवों में रखा
गया है जहां पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल रूका करते थे। इससे यह साबित होता है कि इनेलो अपने पुराने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नहीं  भूली। इनेलो प्रवक्ता ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में मौजूदा गठबंधन सरकार
द्वारा गलत नीतियों के आधार पर सभी वर्गों को प्रताडि़त किया जा रहा है  जिससे कर्मचारीए किसानए व्यापारीए महिलाएं आदि सभी सडक़ों पर हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में भयए भ्रष्टाचारए अपराध आदि का माहौल  बना हुआ है और इसे रोकने के लिए यह आवश्यक है कि इस सरकार को चलता किया  जाए। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के स्वागत के लिए प्रदेशभर के लोग
लालायित हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। इनेलो प्रवक्ता ने  कहा कि इस यात्रा के बाद हरियाणा में सही मायने में राजनीतिक परिवर्तन  आएगा और मौजूदा गठबंधन के स्थान पर इनेलो प्रदेश की कमान संभालेगी जिसके  बाद वास्तविक तौर पर हरियाणा व हरियाणावासियों का विकास सुनिश्चित किया  जाएगा।
सिरसाए 21 फरवरी फोटो 07

लोग अब काम और विकास की राजनीति चाहते :  पूनम गोदारा
सिरसा।———-  डबवाली विधानसभा के विभिन्न गांवों से आए लोगों के साथ आम आदमी पार्टी नेत्री पूनम गोदारा तेजाखेड़ा ने डबवाली क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों और विकास को लेकर चाय पर चर्चा की। गोदारा ने कहा कि समाज में अब लोग बदलाव चाहते हंै। लोग अब धर्मए जाति और परिवारवाद की राजनीति से ऊब चुके हंै। गोदारा ने कहा कि लोग अब शिक्षाए स्वास्थ्यए बिजली.पानी आदि पर आधारित विकास की राजनीति चाहते हंै। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जिस प्रकार से विकास का मॉडल स्थापित किया हैए उससे आम वर्ग काफी खुश है। दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की एकतरफा सरकार बनी और अब बारी हरियाणा की हैए जहां आम आदमी पार्टी अपना वर्चस्व कायम कर रही है।

हरियाणा का प्रत्येक नागरिक भी आम आदमी पार्टी की ओर देख रहा है। आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। इस चर्चा में राष्ट्रीय किसान संगठन के उप प्रधान सरदार मलकीत सिंह जी खालसा महासचिव राजेश लाखुआना राकेश नेहरा नरेन्द्र  नेहरा लाभ सिंह मटदादु बलबीर सिंह खालसा सुशील कुमार आलडिय़ा संजीव शर्मा राजेश बिश्नोई मौजूद रहे।

सतीश बंसल पत्रकार
सिरसा हरियाणा
मोबाइल व्हट्सएप्प नंबर 7027101400

 

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply