• February 16, 2018

32 वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला –लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

32 वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला –लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

जयपुर————–राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के निकट सूरजकुंड में चल रहे अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला में गुरुवार को सायं राजस्थानी लोक कलाकारों की रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियो ने लोगों का मन मोह लिया।
04
राजस्थान पर्यटक सूचना केंद्र की अतिरिक्त निदेशक डॉ. गुंजीत कौर ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आये लोक कलाकारों ने डीग, भरतपुर के जितेंद्र पाराशर की अगुवाई में गणेश वंदना प्रस्तुत की।

पर्यटक सूचना केंद्र की सहायक निदेशक सुश्री सुमिता मीना ने बताया कि मेला प्रांगण के चौपाल मंच पर दो घंटे तक अनवरत चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में खाजूवाला,बीकानेर के ओमप्रकाश भील व साथियो ने मशक वादन एवं अनिशुद्दीन व कलाकारों ने चरी नृत्य प्रस्तुत किया। बाड़ी,धोलपुर से आए 32 इंच के नाटे कलाकार रामअवतार शर्मा ने अपने लांगुरिया नृत्य से सभी को प्रभावित किया और तालियां बटोरी।

इसी प्रकार अलवर के उमर फारुख व साथियों ने भपंग वादन से सभी का मनोरंजन किया।
सांस्कृतिक संध्या में सुश्री किरण कुमारी व साथी कलाकारों ने राजस्थानी लोक नृत्य, डीग, भरतपुर से आये जितेन्द्र पाराशर व साथियों ने संध्या का समापन मयूर व फूलों की होली नृत्य से कर समा बांध दिया। समारोह का मंच संचालन कामा,भरतपुर के भगवान मरांडी ने प्रभावी ढंग से किया।
इस मौके पर हरियाणा और राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

घुमंतू कलाकारो ने मचाई धूम

डॉ. कौर ने बताया कि राजस्थान के घुमंतू कलाकारो में कच्छी घोड़ी,कठपुतली, अलगोजा, खारी,भपंग आदि ने मेला परिसर में भारी धूम मचा रखी है। मेला परिसर में आने वाले लोग राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां देख मंत्र मुग्ध हो रहे है।

राजस्थान पर्यटन का स्टॉल

राजस्थान पर्यटन के छत्रपाल और मनोज कुमार ने बताया कि दो फरवरी से शुरू हुए 18 दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय मेला में राजस्थान पर्यटन विभाग की स्टॉल भी लगाई गई है,जिस पर देशी विदेशी पर्यटक राजस्थान के पर्यटन स्थलों एवं शाही रेलगाड़ियों के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। स्टॉल पर राजस्थान के पर्यटन व अन्य साहित्य के वितरण से भी प्रदेश का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply