- February 9, 2016
32 पुल पर पथ कर समाप्त करने का निर्णय
संदीप कपूर ————————– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न मंत्री-परिषद की बैठक में प्रदेश के 32 पुल पर पथ कर समाप्त करने का निर्णय लिया गया । इन पुलों पर प्रतिवर्ष दस लाख रुपए से कम पथ कर प्राप्त होता था । मंत्री-परिषद के इस निर्णय से भोपाल तथा उज्जैन संभाग के एक-एक, इंदौर संभाग के 4, जबलपुर संभाग के 9 , रीवा संभाग में 6, ग्वालियर संभाग में 3, सागर संभाग के आठ पुल पथ कर वसूली से मुक्त होंगे ।
रायसेन जिले के भोपाल -चिकलोद मार्ग में बेतवा नदी पर बना पुल तथा आगर जिले में नलखेड़ा -छापीखेड़ा मार्ग पर निर्मित पुल पर अब पथ कर वसूली नहीं होगी । इंदौर संभाग में खंडवा जिले में पंधाना-कुडिया -बरखेड़ी मार्ग के घोडवा पुल, पंधान टीवाल मार्ग के फोड़वा पुल पर, सिरपुर- जामली- कोहदड मार्ग के बाकभाट पुल तथा झाबुआ जिले में बोलासा – झकनावदा- टिमाचमी मार्ग के मधुकन्या पुल पथ कर वसूली से मुक्त रहेंगे ।
जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर जिले के आमगाँव सिंहपुर मार्ग में टडा नाला पुल और नरसिंहपुर-देवा कछार मार्ग में शेर नदी पर बने पुल पर पथ कर वसूली नहीं होगी। इसी प्रकार कटनी जिले में विजयराघवगढ़-काटी अमाढ़ी मार्ग के रोह नियाघाट पुल, छिंदवाड़ा जिले में सारनी-परसवाड़ा मार्ग के पेंच नदी पुल, रामाकोना सावरनी मार्ग के शोभना नदी पुल और लोधीखेड़ा खमारपानी मार्ग के कन्हान नदी पुल को पथ कर से मुक्त किया गया है। बालाघाट जिले के तीन पुल क्रमश: नेतरा लिंगा हट्टा मार्ग के घिसर्री नदी पुल, ब्रम्हनी आंगन बिहरी मार्ग के डोरिया नाला पुल और तिरोड़ी खवासा मार्ग के खरपड़िया नाला पुल पर भी अब पथ कर नहीं लिया जायेगा ।
रीवा संभाग में रीवा जिले के तीन पुल क्रमश: बैकुण्ठपुर लाल गाँव मार्ग में जीरा नाला पुल, सोहागी बड़ागाँव कोरांव मार्ग में बेलन नदी पुल, बैकुंठपुर बर्री मार्ग में बीहर नदी पुल, शहडोल जिले के बुढ़ार केशवाही मार्ग के कसेड नदी पुल और अनूपपुर जैतपुर मार्ग के कुनुक नदी पुल तथा सीधी जिले के शिकारगंज चमराडोल मार्ग के सोन नदी पुल पर पथ कर समाप्त किया गया है । ग्वालियर संभाग में गुना जिले के दो पुल क्रमश: आरोन पनवाडी हाट मार्ग में सिंध नदी पुल तथा बरसत पटौदी मार्ग में पार्वती नदी पुल और मुरैना जिले में बिचोला रीठोर मार्ग में साँख नदी पुल को पथकर से मुक्त किया गया है।
सागर संभाग में सागर और छतरपुर जिले के दो-दो और दमोह जिले के चार पुल पर पथ कर समाप्त किया गया है । सागर जिले के बंडा बादरी मार्ग में धसान नदी पुल बंडा शाहपुर मार्ग में सागली नदी पुल तथा छतरपुर जिले में चांदला सरबई गौरिहार मार्ग के केन नदी पुल और छतरपुर सटई मार्ग में कुडवन नदी पुल पर अब पथ कर नहीं वसूला जायेगा । दमोह जिले के चार पुल तारादेही महाराजपुर मार्ग पर ब्यारमा पुल, तेजगढ़ कलहरा मार्ग पर ब्यारमा पुल झालोन सराना सर्रा मार्ग पर ब्यारमा नदी पुल तथा बिजौरा सिवारिया मार्ग पर गौरैया नदी पुल को पथ कर से मुक्त किया गया है ।