फोन नम्बर 0755-2701555 पर कॉल करने पर प्लम्बर, कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन आपके घर

फोन नम्बर 0755-2701555 पर कॉल करने पर प्लम्बर, कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन आपके घर

राजेश पाण्डेय   ——————————फोन नम्बर 0755-2701555 पर कॉल करने पर प्लम्बर, कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन आपके घर पहुँचेंगे। यह सुविधा नगर निगम द्वारा शुरू की गयी है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने माता मंदिर के पास स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर जनसेवा केन्द्र का शुभारंभ किया। उन्होंने केन्द्र की कार्य-प्रणाली के बारे में भी जानकारी ली। श्री गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर महापौर एक्सप्रेस को रवाना किया।

श्री गुप्ता ने कहा कि सेंटर पर झूठी काल करने वालों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवायें। उन्होंने बताया कि कौशल विकास विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में यह सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ‘काल कारीगर’ योजना शुरू की गयी है। श्री गुप्ता ने कहा कि योजना को जोन और वार्ड स्तर तक लागू करें।

सांसद श्री आलोक संजर ने योजना शुरू करने पर महापौर को बधाई दी। महापौर श्री आलोक शर्मा ने बताया कि देश में पहली बार भोपाल नगर निगम द्वारा यह योजना शुरू की जा रही है। उपभोक्ताओं को तकनीशियन की पहली विजिट के लिए 200 और दूसरी विजिट के लिए 100 रुपये देने होंगे। सेवा केन्द्र सुबह 6 से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। सेवाएँ आई.टी.आई. उत्तीर्ण छात्र देंगे। इनका ड्रेस कोड रहेगा और परिचय-पत्र भी रहेगा। श्री शर्मा ने कहा कि मोबाइल कोर्ट भी बनायी जायेगी। कोर्ट अतिक्रमणकारियों से स्पाट फाइन वसूलेगा। नगरपालिक निगम परिषद् के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।

इस दौरान पार्षद और नगर निगम आयुक्त श्री तेजस्वी एस. नायक भी उपस्थित थे।

 

Related post

चुनाव के दौरान रंग भेद की राजनीति : सुरेश हिंदुस्थानी

चुनाव के दौरान रंग भेद की राजनीति : सुरेश हिंदुस्थानी

सुरेश हिंदुस्थानी ———लोकसभा चुनाव के दौरान राजनेताओं के बयान सुनकर ऐसा लगने लगता है कि ये…
सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…

Leave a Reply