• May 19, 2016

31 वार्डों के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 15 सेक्टर सुपरवाइजर :: आदर्श चुनाव संहिता : वाहन जब्त

31 वार्डों के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट  व 15 सेक्टर सुपरवाइजर  :: आदर्श चुनाव संहिता : वाहन जब्त
बहादुरगढ़, 19 मई।  रविवार, 22 मई को होने वाले नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक ढंग से तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाने  के लिए 31 वार्डों हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट व सैक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।download
उक्त सेक्टर मजिस्टे्रट व सुपरवाइजर पुलिस पार्टी के साथ नगर परिषद के निर्वाचन अधिकारी विक्रम मलिक के सम्पर्क में रहेंगे। 21 मई को आईटीआई परिसर में बहादुरगढ़ नप चुनाव के मद्देनजर फाइल रिहर्सल सुबह 9 बजें होगी।
>>   जिला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त प्रदीप कुमार ने कोड आफ क्रीमिनिल प्रोसिजर 1973 की धारा 22 (1) व 23 (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 15 सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> बहादुरगढ़ नगर परिषद के वार्ड नम्बर 23, 25 व 26 के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.के. जैन सैक्टर मजिस्ट्रेट व हूडा के एस.डी.ई. शमशेर सिंह , सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> वार्ड नम्बर 24 व 16 के लिए एस.एस.ए. के डी.पी.सी. वीरेन्द्र सिंह  को सेक्टर मजिस्ट्रेट  व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के  एस.डी.ओ. अजय सिंह  सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।,
>> वार्ड 13 व 15 के लिए कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता एम.पी. तंवर को सेक्टर मजिस्टेट व जन स्वास्थ्य के एस.डी.ई. एस.के. जिंदल  सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> वार्ड 14 व 12 के लिए सहायक रजिस्ट्रार बिजेन्द्र सिंह को सेक्टर मजिस्टे्रट व कृषि विपणन बोर्ड के एस.डी.ओ. राजेन्द्र मलिक  सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> वार्ड 17 व 18 के लिए एच.एस.आई.आई.डी.सी. के एस्टेट मैनेजर रोहित देशवाल को सेक्टर मेजिस्टे्रट व काडा के झज्जर के एस.डी.ओ. बलराज   सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> वार्ड नम्बर 20 व 19 के लिए आर.एल.आई. डिविजन झज्जर के कार्यकारी अभियंता ए.एस. सुहाग को सेक्टर मजिस्ट्रेट व बिजली निगम के एस.डी.ओ. उमेद सिंह  सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> वार्ड नम्बर 22 व 21 के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वी.पी. दौलता को सेक्टर मजिस्ट्रेट व कृषि विपणन बोर्ड के एस.डी.ओ. मेहर सिंह  सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> वार्ड 27 व 28 में रोजवेज महाप्रबंधक बलवंत सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट, पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के एस.डी.ओ. वी.के. शर्मा  सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> वार्ड नम्बर 29 व 30 के लिए प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड के आर.ओ. बी.एस.चहल को सेक्टर मजिस्ट्रेट व पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के एस.डी.ओ. सतपाल   सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> जिला मजिस्ट्रेट  ने नगर परिषद के वार्ड नम्बर 31 व 11 के लिए श्रम अधिकारी वी.पी. हुड्डा को सेक्टर मजिस्टेट व जन स्वास्थ्य विभाग के एस.डी.ओ. प्यारे लाल  सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>>  वार्ड 1 व 3 के लिए बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता एस.जी. वत्स को सेक्टर मजिस्ट्रेट व सिंचाई मेकेनिकल विभाग के एस.डी.ई. सोनीत राठी  सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> वार्ड 2 व 4 के लिए हूडा के ई.ओ. विजय राठी को सेक्टर मजिस्ट्रेट  व सिंचाई विभाग के राजेश भारद्वाज  सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> वार्ड नम्बर 5 व 6 के लिए मेकेनिकल डिविजन झज्जर के कार्यकारी अभियंता प्रवीण  दहिया को सेक्टर मजिस्ट्रेट व सिंचाई विभाग के यशपाल सांगवान   सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।
>> वार्ड 7 व 8 के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी. सिंघमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर सुपरवाइजर के.एल. कौशिक,नियुक्त किये गये हैं ।
>> वार्ड 9 व 10 के लिए कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र मलिक को ड्यूटी मजिस्टे्रट व लोक निर्माण विभाग बेरी के एस.डी.ओ. गजेन्द्र सिंह  सुपरवाइजर  नियुक्त किये गये हैं ।
ए.आर.सी.एस. सतीश रोहिल्ला व नायब तहसीलदार बहादुरगढ़ ओमबीर सिंह को बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के एस.डी.ओ. यशपाल गुलिया व सिंचाई विभाग के एस.डी.ओ. जय भगवान को रिजर्व में रखा गया है।
आदर्श चुनाव संहिता : वाहन जब्त——————–   नगर परिषद चुनाव को शांति प्रिय ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना बेहतर ढंग से की जा रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
>>  श्री मलिक ने बताया कि सहायक सचिव धर्मेन्द्र के नेतृत्व में गुरुवार को शहर में बिना अनुमति के लाउड स्पीकर लगाकर चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों के वाहनों को जब्त करते हुए चालान किए गए हैं।
>>  शहर के सरकारी भवनों अथवा बिजली के खम्भों, टेलीफोन के खम्भों आदि से चुनाव प्रचार सामग्री को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
>>  नियमों की अवेहलना  करने वालों  के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल अनुमति के साथ ही लाउड स्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है।
>> 31 वार्डों के लिए बनाए गए 119 मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियां आई.टी.आई. परिसर से ही रवाना होंगी।
डी.एस.पी. धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग के जरिए शहर वासियों को उनकी सुरक्षा का भरोसा भी प्रशासन की ओर से दिलवाया जा रहा है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply