• December 26, 2022

3000 से अधिक दिव्यांगों ने पंजीयन करवाया एवं 70 प्रतिशत समस्याओं का मौके पर समाधान

3000 से अधिक दिव्यांगों ने पंजीयन करवाया एवं 70 प्रतिशत समस्याओं का मौके पर समाधान

जयपुर———–    विशेष योग्यजन आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा का प्रत्येक तहसील में जाकर दिव्यांगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का विशेष अभियान उदयपुर जिले के सैकड़ों दिव्यांगों के लिए राहत लेकर आया।

इन शिविरों में दिव्यांगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हुआ एवं अनेक प्रकार के लाभ हाथों-हाथ दिए गए। विशेष योग्यजन आयुक्त श्री शर्मा ने जिले में कुल 18 तहसीलों में जनसुनवाई की एवं अंतिम जनसुनवाई शिविर गिर्वा पंचायत समिति कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री मानधाता सिंह ने बताया कि इन शिविरों में 3000 से अधिक दिव्यांगों ने पंजीयन करवाया एवं 70 प्रतिशत समस्याओं का मौके पर समाधान हुआ। मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन स्वीकृति आदेश, रोडवेज पास, पालनहार योजना कार्ड, उपकरण आदि जारी हुए। उन्होंने बताया कि 500-600 से अधिक दिव्यांगों को पेंशन आदेश, 850 को प्रमाण पत्र एवं 400 से अधिक को रोडवेज पास जारी किए गए।

Related post

Leave a Reply