- July 17, 2017
30 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग और लगभग सवा लाख रुपए जुर्माना
जयपुर———-महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के निर्देश पर नगर निगम जयपुर ने रविवार को मुहाना मंडी में कार्यवाही करते हुए 30 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए। साथ ही प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल करते हुए पाए जाने पर दुकानदारों से लगभग सवा लाख रुपए जुर्माना वसूला।
जगह-जगह गंदगी व्याप्त होने पर मुहाना मंडी के सफाई ठेकेदार पर 11 हजार रुपए जुर्माना किया गया। नगर निगम जयपुर के अधिकारियों ने मुहाना मंडी के दुकानदारों से कहा कि भविष्य में सामान देने के लिए प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल न करें और दुकान के अंदर व बाहर एक-एक डस्टबिन रखें।
इस कार्यवाही के दौरान उपायुक्त मानसरोवर श्री सुरेश कुमार नवल, उपायुक्त सांगानेर श्री रामरतन शर्मा, एसडीओ सांगानेर श्री जगत राजेश्वर सिंह, निरीक्षक सतर्कता नगर निगम जयपुर श्री नरेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
—