30 प्रकरणों की जनसुनवाई

30 प्रकरणों की जनसुनवाई

जयपुर- प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं चित्तौडगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री नंद लाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहंा ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई।

प्रभारी मंत्री ने सभागार में उपस्थित विभिन्न फरियादियों की विभिन्न जनसमस्याओं को

बारी -बारी से गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का तत्परता से निपटाने के निर्देश दिए।  उन्होने कहा कि प्राप्त 30 आवेदन पत्रों को दर्ज कर लिया गया है और इन पर प्रभावी कार्यवाही के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे समस्याओं का निराकरण कर संबंधित को समय से सूचित करावें।

प्रभारी मंत्री ने जनसुनवाई में श्री हरीराम बैरागी ने अवैध सेवामुक्ति से पुन: बहाल कर निरंतर सेवा में मानते हुए सभी लाभ दिलाने, जन चेतना मंच संस्थान पन्नाधाय कॉलोनी  ने नाजायज कब्जे व टोल नाका को हटाने , यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार बाबत,  दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही व अधिकारियों के वेतन से राशि वसूलने, टूरिस्ट सराय में आमूलचूल परिवर्तन कर रहने लायक बनाने,  रूपाखेड़ी निवासी शंकरलाल ने घोसुण्डा बांध में 423 एमआरएल पानी भराव से मकान डूब में आने से मुआवजे दिलाने, ग्राम चामटीखेड़ा की अंजु शर्मा ने बीपीएल  राशनकार्ड बनाये जाने तथा बस्सी के रामसिंह ने कानूनी कार्यवाही करने संबंधी प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की ।

उन्होंने जालमपुरा निवासी श्री नाथू लाल ने विरासत का नामान्तकरण खुलवाने, गांधीनगर निवासी कंचनदेवी ने भूखण्ड उपलब्ध कराने, सेथी निवासी संजयपुरी ने हिमोफिलिया के इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराने, श्री महेन्द्र सिंह यादव ने स्थानान्तरण चाहने, भदेसर निवासी श्री मोहन लाल खटीक ने आग लगने से सहायता दिलाने, गंगरार निवासी नंदगिरी गोस्वामी ने कृषि कनेक्शन कराने, सेमलपुरा निवासी श्री देवी लाल तिवारी ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद कराने, श्री प्रहलाद राय जागेटिया ने पुस्तेैनी जायदाद के पट्टे को बैंक में रहन नही, श्री मुकेश सुहालका ने पैतृक आबादी भूमि पर बने वर्षाे पूर्व दुकान व मकान का पट्टा दिलाने, श्री राहुल मालवीय ने नोकरी दिलाने, बोदियाना निवासी श्री रामदास ने मंदिर की सम्पत्ति एवं सुरक्षा प्रदान कराने, ग्राम सूरेड़ा के श्री मानसिंह राव ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, ग्राम घोसुण्डा निवासी श्री बालू राम कुम्हार ने शपथ पत्र को प्रमाणित कराने, ग्राम चटावटी  के बबलेश कंवर ने नौकरी लगाने, घोसुण्डा निवासी श्री प्यार चंद कुम्हार ने जन्म तिथि प्रमाणित कराने एवं  मुगाना निवासी श्री रतन शर्मा ने पेंशन चालू करवायी जाने संबंधीे प्राप्त  प्रार्थना पत्रो की सुनवाई की।

जनसुनवाई के दौरान प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन, क्षेत्रीय विधायक श्री चन्द्रभान सिंह आक्या,  चित्तौडग़ढ-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. के चेयरमेन श्री बद्रीलाल जाट, श्री रतन लाल गाडरी, जिला कलक्टर श्री वेद प्रकाश, अति. जिला पुलिस अधीक्षक श्री नारायण सिंह राजपुरोहित, प्रधानगण मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply