• October 20, 2016

3 हजार गृहरक्षा स्वंय सेवकों को पुनः नियोजित किया जाये -गृहमंत्री

3 हजार गृहरक्षा स्वंय सेवकों को पुनः नियोजित किया जाये -गृहमंत्री

जयपुर———गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया ने प्रमुख शासन सचिव गृह विभाग श्री दीपक उपे्रती को निर्देश दिये हैं कि वे गृह एवं रक्षा विभाग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा में रात्रि कालीन गश्त हेतु पुलिस विभाग को दिये गये 3000 गृह रक्षा स्वंय सेवकों को पुनः नियोजित करने की कार्यवाही अतिशीघ्र करें । dsc_0242

श्री कटारिया आज शासन सचिवालय में गृह रक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने श्री उपे्रती को निर्देश दिये कि वे गृह रक्षा स्वंय सेवकों को हर माह ड्यूटी भत्ता समय पर मिल सके इस हेतु वित विभाग से सम्पर्क स्थापित कर बजट आंवटन की कार्यवाही करवायें ।

उन्होंने श्री उप्रेती को अन्य राज्यों में चुनावों के दौरान ड्यूटी दे चुके गृह रक्षा स्वंय सेवकों को देय बकाया का भुगतान अतिशीघ्र दिलाने हेतु सम्बधित राज्यों के मुख्य सचिवों से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही करें ताकि गृह रक्षा स्वंय सेवकों को भुगतान किया जा सके ।

श्री कटारिया ने उन्हें राज0 गृह रक्षा अधिनस्थ सेवा नियम के अनुमोदन की कार्यवाही कार्मिक विभाग से अतिशीध्र करवाने के निर्देश दिये ताकि गृह रक्षा विभाग में अधिनस्थ सेवा के विभिन्न संवर्गों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सके।

उन्होंने श्री उपे्रती को निर्देश दिये कि वे गृह रक्षा विभाग के स्वंय सेवकों को वर्तमान में मिल रही मानदेय राशि 325 रूपये प्रति दिवस से 350 रूपये प्रति दिवस करने हेतु जो प्रस्ताव गृह विभाग को भेजे गये हैं उन पर अतिशीघ्र कार्यवाही करें ताकि गृह रक्षा स्वंय सेवकों को राज्य के श्रम विभाग द्वारा राज्य में न्यूनतम मजदूरी की दर 350 रूपये प्रति दिवस के हिसाब से ड्यूटी भत्ता मिल सके ।

बैठक में जब गृह रक्षा विभाग के कार्यालय हेतु जमीन आंवटन का मुद्दा महानिदेशक गृह रक्षा श्री नवदीप सिहं ने गृहमंत्री श्री कटारिया के समक्ष रखा तब प्रमुख सचिव गृह श्री उपे्रती ने श्री सिहं को निर्देश दिये कि वे शहर में पर्याप्त जगह तलाश कर अवगत करवायें ताकि अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए जमीन आवंटन हेतु कार्यवाही की जा सके।

बैठक में महानिदेशक गृह रक्षा श्री सिहं ने गृह मंत्री श्री कटारिया को विभाग की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन की रोकथाम हेतु 460 बोर्डर होमगार्ड सवर्तमान में नियोजित किये जा रहे हैं इन जवानों को माह अगस्त 2016 तक का भुगतान किया जा चुका है ।

श्री सिहं ने बताया कि गृह रक्षा विभाग के बेगस स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में गृह रक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वंय सेवकों के लिये बहुआयामी 12 प्रशिक्षण कोर्स संचालित किये गये हैं । बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक होमगार्डस श्री एन0 मोरिस बाबू व गृहमंत्री के विशिष्ठ सहायक श्री महेन्द्र पारख सहित गृह रक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply