• July 14, 2017

3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी को 250 अरब रुपए :- नरेश कौशिक, विधायक

3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी को 250 अरब रुपए :-  नरेश कौशिक, विधायक

बहादुरगढ़, 14 जुलाई—हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के उपरांत बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) की विकास योजनाओं पर करीब 250 करोड़ रुपए का बजट मंजूर हो चुका है जिनमें से अनेक योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कई बड़ी विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है।1

भाजपा विधायक ने शुक्रवार को यह जानकारी संवाददाताओं के साथ सांझा की। गोरैया पर्यटन परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान विधायक कौशिक ने कहा कि यह राशि नई सड़कों के निर्माण, पुरानी सड़कों के रखरखाव तथा अन्य विकास परियोजना पर खर्च करने के लिए है।

विधायक कौशिक ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार अक्टूबर माह में अपने तीन साल पूरे करने जा रही है। मौजूदा सरकार के अब तक के कार्यकाल में बहादुरगढ़ हल्का स्वर्णिम भविष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ा है।

पत्रकार वार्तालाप में विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास वहां की सड़कों के साथ आधारभूत ढांचे पर निर्भर करता है, ऐसे में भाजपा कार्यकाल में बहादुरगढ़ हलके में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग)के माध्यम से करोड़ों रूपए की राशि विभिन्न कार्यों पर खर्च हुई है और कुछ पर काम चल रहा है और अनेक परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं।

उन्हांने बताया कि संबंधित विभाग के माध्यम से बहादुरगढ़ हलके में भाजपा सरकार के कार्यकाल में अब तक करीब 53 करोड़ रूपए सड़कों के नवीनीकरण व सुधारीकरण के साथ-साथ नए भवनों के निर्माण पर खर्च हो चुके हैं और इस राशि से हुए विकास कार्य का हलके की जनता पूरा लाभ उठा रही है।

सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में करीब 12 करोड़ रूपए की राशि से लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करते हुए विकास कार्य चल रहे हैं। हलके के सभी गांवों की बेहतर कनेक्टिविटी हो और लोगों की मांग के अनुरूप लोक निर्माण विभाग की ओर से 11.12 करोड़ रूपए की राशि के विकास कार्य पाइप लाइन में हैं।

उत्तरी बाई पास निर्माण प्रक्रिया शुरू : विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा बहादुरगढ़ में आयोजित हुई जन विकास रैली में बहादुरगढ़ के उत्तरी बाईपास के निर्माण की मंजूरी दी थी जिस पर अब लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। करीब 120 करोड़ रूपए की लागत से आसौदा से वेस्ट जुआ ड्रेन पर करीब 9 किलोमीटर लंबा उत्तरी बाईपास दिल्ली की सीमा तक बनाने की स्वीकृति मिल गई है जिस पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

नए बस स्टैंड का निर्माण :
बहादुरगढ़ शहर का मैट्रो से जुड़ाव होने से जहां यातायात व्यवस्था सुगम होने जा रही है वहीं शहर के बीचों बीच स्थित बस स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाया है। शहर के बाईपास पर सैक्टर 9 के पास नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। प्रारंभिक चरण में 23.30 करोड़ रूपए की राशि सरकार की ओर से मंजूर कर दी गई है। वहीं नए बस स्टैंड के साथ ही करीब 18 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली वर्कशाप निर्माण की प्रक्रिया भी विभागीय स्तर पर अमल में लाई जा रही है। नए बस स्टैंड व वर्कशाप का निर्माण कार्य भी तत्परता से शुरू कर दिया जाएगा।
कसार, बराही और मांडौठी में नए स्कूल भवन :
कौशिक ने बताया कि बहादुरगढ़ हलके के ग्रामीण परिवेश में बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिले और सुरक्षित भवन की उपलब्धता मुहैया हो इसके लिए हलके के गांव कसार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नया भवन बनाने के लिए सरकार की ओर से करीब 7 करोड़ रूपए, गांव बराही के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन के लिए करीब साढ़े चार करोड़ रूपए तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए की स्वीकृति दे दी गई है। उक्त नए भवनों का निर्माण कार्य भी विभागीय स्तर पर जल्द शुरू करवा दिया जाएगा।

रेलवे अंडर पास से लाइनपार का सीधा जुड़ाव : बहादुरगढ़ शहर व लाइन पार का सीधा जुड़ाव कराने के लिए वे स्वयं रेल मंत्रालय व प्रदेश सरकार के बीच संपर्क में रहे और सरकार की ओर से धनराशि भी रेल मंत्रालय को जमा करवा दी गई है। इसी क्रम में काम में तेजी लाते हुए अब रेलवे अंडर पास के लिए रेल मंत्रालय की ओर से लोक निर्माण विभाग बहादुरगढ़ को लगभग 2068 वर्ग मीटर भूमि रेलवे अंडरपास के लिए पट्टे पर देने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। आने वाले 20 दिनों में भूमि पूजन के साथ ही रेलवचे अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी.सिंहमार, एसडीओ वी.के.शर्मा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, निगरानी समिति प्रमुख महेश कुमार,धर्मवीर वर्मा, पार्षद अशोक गुप्ता, पालेराम शर्मा, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, कैप्टन बलवान खत्री सहित पत्रकार एवं छायाकार बंधु मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply