- April 24, 2015
27 अप्रैल तक धार्मिक एवं सामाजिक कुंभ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टीकमगढ़ जिले की लिधौरा तहसील के ग्राम छिपरी में आयोजित सामाजिक कुंभ में संत श्री रविशंकर महाराज का आशीर्वाद लिया तथा जनता द्वारा की गई माँगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। छिपरी में 27 अप्रैल तक धार्मिक एवं सामाजिक कुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऐसी फसल बीमा योजना बनवायेंगे, जिससे किसानों को न्यूनतम आय सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि किसान को न सिर्फ मौसम की मार झेलनी पड़ती है बल्कि फसल का मूल्य गिर जाने या उत्पादन घट जाने पर भी घाटा उठाना पड़ता है। अन्नदाता सारी विपरीत परिस्थितियों को सहन करता है परंतु उसे उसकी मेहनत और लागत का उचित मूल्य हमेशा नहीं मिल पाता।
उन्होंने कहा कि किसान की फसल का बीमा ऐसा हो, जिससे उसे फसल नष्ट होने, उत्पादन घटने या अन्य कोई भी आपदा आने पर भी अपनी फसल का निर्धारित न्यूनतम आय अवश्य प्राप्त हो। श्री चौहान ने कहा कि हमारा अन्नदाता आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो, ग्राम तथा प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत हो तथा और तेजी से तरक्की करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान-कल्याण कोष की स्थापना भी की जायेगी।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने लिधौरा में शासकीय महाविद्यालय बनवाने की घोषणा की। उन्होंने 132 के.वी. का विद्युत स्टेशन प्रारंभ करवाने, सामुदायिक भवन एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल तथा गाँव में अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों के लिये छात्रावास बनवाने की घोषणा भी की। श्री चौहान ने क्षेत्रवासियों की माँग पर अस्पताल बनवाने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में संत श्री रविशंकर महाराज ने कहा कि मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त करवाकर विकास से जोड़ने वाले मुख्यमंत्री सरल एवं सह्दय हैं। उन्होंने कहा श्री चौहान के शासन काल में प्रदेश का चहुँमुखी विकास हुआ है। प्रदेश में चाहे किसान, मजदूर, बच्चा या वृद्ध हर किसी के लिये इतने कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं कि कोई भी परेशान न रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा प्रदेश और जनता के विकास के लिये प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री को पाकर प्रदेश गौरवान्वित है।
पूर्व राज्य मंत्री श्री हरिशंकर खटीक ने जनता की माँगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री श्री अरविंद मेनन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार, विधायक सर्वश्री के.के. श्रीवास्तव, दिनेश अहिरवार, अनिल जैन, विवेक चतुर्वेदी, श्रीमती अनीता नायक, जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित