• March 14, 2016

27 मार्च को गायत्री मण्डल की आमसभा

27 मार्च को गायत्री मण्डल की आमसभा

बांसवाड़ा – गायत्री मण्डल बांसवाड़ा की बैठक रविवार शाम पीताम्बरा आश्रम परिसर में ब्रह्मर्षि पं. दिव्यभारत पण्ड्या की अध्यक्षता में हुई। इसमें मण्डल की भावी गतिविधियों को लेकर व्यापक विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।Gayatri Mandal BSW 13 March 2016  (3)

इसके अनुसार आगामी 27 मार्च, रविवारको गायत्री मण्डल के पीताम्बरा आश्रम परिसर में प्रातः 11 बजे मण्डल की आम सभा होगी जिसमें मण्डल की नई कार्यकारिणी का गठन होगा। इसके लिए पं. नरहरिकान्त आर. भट्ट को संयोजक तथा पं. नरहरिकान्त एच. भट्ट को सह संयोजक बनाया गया है जिनकी देखरेख में निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

बैठक में निर्णय किया गया कि 27 मार्च को प्रातः 11 बजे कार्यकारिणी के चुनाव आरंभ होंगे। दोपहर एक बजे श्री गणपति महानुष्ठान होगा। अपराह्न 3 बजे नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होगा तथा इसके उपरान्त शाम 5 बजे महाप्रसादम् होगा।

बैठक में गायत्री मण्डल के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इसमें मनोहर जोशी, विद्यासागर शुक्ल, राजेश त्रिवेदी, विनय भट्ट, डॉ. दीपक द्विवेदी, त्रम्बकेश्वर ठाकोर, कौशिक दवे, नागेश शर्मा, देवपाल मिश्रा आदि ने सुझाव दिए।  गायत्री मण्डल की महिला शाखा की प्रभारी रंजना शुक्ला एवं निशा व्यास ने महिला शाखा की सदस्यता अभियान के बारे में बताया।

बण्डू महाराज का अभिनंदन

इस दौरान जाने-माने गायत्री साधक बण्डू महाराज का सात गायत्री पुरश्चरण पूर्ण करने पर शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।  इस दौरान वैदिक ऋचाओं एवं स्वस्तिवाचन के स्वरों के बीच सभी सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उनका सम्मान किया।

शुक्ला एवं सोमपुरा को श्रद्धांजलि

बैठक के अन्त में गायत्री मण्डल के दो सदस्यों कान्तिशंकर शुक्ला, एड्वोकेट डूंगरपुर एवं वास्तु महर्षि चन्दूलाल सोमपुरा तलवाड़ा को दो मिनट का मौन  रखकर भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की गई और गायत्री मण्डल की गतिविधियों में उनकी भूमिका को याद किया गया। अंत में शांति पाठ करते हुए दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply