26 हजार हितग्राहियों को 30 करोड़ की सहायता वितरित

26 हजार हितग्राहियों को 30 करोड़ की सहायता वितरित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खेती को लाभकारी बनाना उनकी जिद और जुनून है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसानों को खेती में होने वाले नुकसान की भरपाई नई बीमा योजना के जरिये की जायेगी। श्री चौहान आज सागर जिले के खुरई में सामूहिक विवाह सम्मेलन और अन्त्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने शासकीय योजनाओं के 26 हजार हितग्राही को 30 करोड़ से अधिक के लाभ पत्र और सामग्री वितरित की। मुख्यमंत्री ने सवा अरब रुपये लागत के 364 विकास और निर्माण कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में आज मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि यह सुखद परिणाम किसानों की अथक मेहनत और सरकार द्वारा उन्हें विभिन्न योजना में उपलब्ध करवाये गये संसाधनों का नतीजा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने किसानों के हित में बड़े फैसले लिये हैं, जिससे उन्हें खेती करना आसान हो।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगातार सिंचाई सुविधाएँ बढ़ रही हैं। साढ़े सात लाख हेक्टेयर में होने वाली सिंचाई आज 36 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में किसानों के लिये एक नई योजना शुरू की है, जिसमें उन्हें खेती के लिये 100 रुपये की सामग्री लेने पर 90 रुपये लौटाने होंगे।

श्री चौहान ने किसानों से खाद का अग्रिम भण्डारण करने और नई तकनीक एवं मिट्टी परीक्षण करवाकर खेती करने को कहा। उन्होंने बताया कि युवाओं को आगे बढ़ाने का भी सरकार प्रयास कर रही है। युवा उद्यमियों को अपना रोजगार स्थापित करने के लिये 10 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ तक ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। गरीब बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था सरकार कर रही है।

श्री चौहान ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वादा किया है कि वर्ष 2022 तक देश के हर व्यक्ति का अपना मकान होगा। श्री चौहान ने बीना नदी परियोजना को शीघ्र मंजूरी देने, खुरई में कृषि महाविद्यालय खोलने, नगर के विकास और मालथोन कृषि उपज मंडी को 5 करोड़ की राशि देने, महाविद्यालय खोलने तथा बांदरी और मालथोन में पेयजल योजना के लिये राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने 7 सड़क निर्माण के लिये भी राशि उपलब्ध करवाने को कहा।

परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों और गरीबों के सर्वांगीण विकास के लिये सरकार ने अनेक योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में हुए सामूहिक विवाह समारोह में 151 गरीब कन्या का विवाह हुआ, इनमें 12 मुस्लिम कन्या का निकाह भी शामिल है। श्री चौहान ने प्रत्येक दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया। समारोह स्थल पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

वनवासियों को पट्टे का वितरण तथा 2013-14 में फसल नुकसान से प्रभावित 6882 किसान को 12 करोड़ 36 लाख की राहत राशि वितरित की। समारोह में मुख्यमंत्री को कलेक्टर सागर ने नेपाल भूकम्प त्रासदी से प्रभावितों की मदद के लिये शासकीय अधिकारी-कर्मचारी की ओर 56 लाख रुपये का चेक सौंपा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply