• February 19, 2023

25 वें लोकानुरंजन मेले का उद्घाटन

25 वें लोकानुरंजन मेले का उद्घाटन

जयपुर———– मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने  जोधपुर के अशोक उद्यान में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित 25 वें लोकानुरंजन मेले का उद्घाटन जयनारायण व्यास की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा नगाड़े पर थाप लगाकर व कुंकुम के छापे अंकित कर किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोक कलाओं और संस्कृति के संरक्षण के लिए निरन्तर प्रयत्नरत है। श्री गहलोत ने मशहूर कलाविदों, लोक कलाकारों, साहित्यिक विभूतियों का जिक्र करते हुए सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण में उनकी अतुलनीय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोक कलाकारों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इसी दिशा में कलाकारों के लिए 100 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है एवं इन कलाकारों के लिए 100 दिन का कार्य उपलब्ध करवाकर मानदेय दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने शेर-ए-राजस्थान जयनारायण व्यास की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व से संपन्न विभूति बताया और कहा कि उनकी याद में यह मेला आज व्यापकता ले चुका है। उन्होंने मशहूर कलाकारों और कला जगत के उत्थान के लिए समर्पित विभूतियों का स्मरण करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इनके नाम से घोषित पुरस्कारों के लिए जोधपुर में फेस्टिवल आयोजित कर साहित्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। श्री गहलोत ने कलाकारों को मारवाड़ और राजस्थान की थाती बताया और कहा कि इनके माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को लोक संस्कृति व परंपराओं के बारे में जानने-समझने तथा सीखने के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि लोक कलाकारों को सम्बल के साथ ही लोक संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण बहुत जरूरी है।

श्री गहलोत ने कार्यक्रम में अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका ‘रंगयोग’ के 29वें अंक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ई-वाहन में बैठकर पूरे मेले का अवलोकन किया। उन्होंने लोकानुरंजन मेले में देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों के समागम और बहुविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इससे सांस्कृतिक आदान-प्रदान, सम्पर्क और समन्वय बढ़ेगा।

राजस्थान मेला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश बोराणा ने लोकानुरंजन मेले और जोधपुर के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि प्रदेश में लोेक कलाकारों को सम्बल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने पूरी संवेदनशीलता के साथ सहयोग किया है। उन्होंने राजस्थान के लोक कलाकारों के कल्याण के लिए 100 करोड़ का प्रावधान करने तथा 100 दिन के काम से मानदेय राशि मुहैया कराने की योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

समारोह में राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश बोराणा, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री गोपाल कृष्ण व्यास, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा श्रीमती संगीता बेनीवाल, सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, बिलाड़ा विधायक श्री हीराराम, लूणी विधायक श्री महेंद्र विश्नोई, शेरगढ़ विधायक श्रीमती मीना कंवर, लोहावट विधायक श्री किशनाराम विश्नोई, महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा एवं जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कलाकार तथा हजारों की संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।

 

Related post

Leave a Reply