• February 18, 2023

बिहार : अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह आन्‍दोलन सम्‍पन्‍न :: 46 सूत्रीय मांगो को लागू करने का आश्‍वासन

बिहार  :  अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह आन्‍दोलन सम्‍पन्‍न :: 46 सूत्रीय मांगो को लागू करने का आश्‍वासन
दिव्‍यांगजनों की मुलभूत अधिकारों को ‘’दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016’’ में वर्णित सुसंगत धाराओ को बिहार सरकार द्वारा जमीनी स्‍तर पर उतारने हेतु पूरे बिहार के हजारो दिव्‍यांगजन का अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह आन्‍दोलन  सम्‍पन्‍न
सरकार ने दिव्‍यांगजनों द्वारा मांगी जा रही 46 सूत्रीय मांगो को लागू करने का आश्‍वासन दिया
पटना——— पटना जिला पी.डब्‍लू.डी. संघ के नेतृत्‍व में बिहार पी.डब्‍लू.डी. संघ एवं ऑलइंडिया पी.डब्‍लू.डी. संघ के संयुक्‍त तत्‍वाधान में दिव्‍यांगजनो की मुलभूत अधिकारों को ‘’दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016’’ में वर्णित सुसंगत धाराओ को बिहार सरकार द्वारा जमीनी स्‍तर पर लागु करवाने हेतु अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह महा आन्‍दोलन का आयोजन आज सातवां दिन गांधी स्‍मारक, गांधी मैदान, पटना में संपन्‍न हो गया। इस सत्‍याग्रह महा आन्‍दोलन में पूरे बिहार के 38 जिलों से हजारों दिव्‍यांगजन अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह में भाग लिया।
सत्याग्रह की मुख्य मांगें   :
> दिव्यांग आयोग का गठन हो ,
> दिव्यांगजन को रोजगार से जोड़ा जाए
> दिव्यांगता पेंशन 3000 किया जाए ,
> दिव्यांगजन के राशन कार्ड को अंत्योदय से जोड़ा जाए,
> राज्य नि:शक्तता आयुक्त कार्यालय में पद खाली है दिव्यांगजन के समस्या दिल और मन से सुनने समझने वाले जानकार व्यक्ति को कमिश्नर पद पर बहाल किया जाए
सरकार ने दिव्‍यांगजनों द्वारा मांगी जा रही  46 सूत्रीय मांगों को लागू करने का आश्‍वासन दिया है। इसी आश्‍वासन को मानते हुए दिव्‍यांगजनों ने सत्‍याग्रह महा आन्‍दोलन को  समाप्‍त किया है।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक रहे हमारे भाजपा नेता प्रतिपक्ष श्री विजय सिन्हा जी :    जो दिव्यांगजन के बीच आकर के दिव्‍यांगजनों का हौसला बढ़ाने का काम किया और उन्होंने दिव्यांगजन के पीड़ा को समझते हुए कई प्रकार के आश्वासन दिए जिसमें पहला आश्वासन था की हमारी सरकार जब बनेगी तो दिव्यांग आयोग का गठन किया जायेगा एवं क्षेत्रीय विधायक संजय सिंह जी द्वारा बजट सत्र में प्रश्न उठाने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में विपक्ष के बेगूसराय विधायक माननीय श्री कुंदन सिंह जी ने अपना उपस्थिति दर्ज कराया और उन्होंने कहा कि हमने पिछले शीतकालीन सत्र में भी आपके प्रमुख मांगों को रखा था और आने वाले 27 तारीख से शुरू होने वाले बजट सत्र में फिर से आप सभी दिव्यांगजन की मांग को प्रमुखता से उठाने का काम करूंगा।
जहानाबाद के लोजपा के वरिष्‍ट नेता एवं पूर्व सांसद श्री अरुण कुमार सिंह तथा काराकाट भा.क.पा. माले विधायक श्री अरुण कुमार सिंह जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराया और दिव्यांगजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ चलने का वादा किया और दिव्यांगजन के प्रमुख मांगों को बजट सत्र शुरू होने वाला है उसमें प्रमुखता से रखने की बात कही।
भाजपा सांसद श्री राम कृपाल यादव जी ने भी दिव्यांगजनों के मांगों को सरकार तक पहुंचाने  एवं हर संभव मदद करने का आश्‍वासन दिया है ।
अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह महा आंदोलन में सरकार के पदाधिकारीगण दिव्‍यांगजनों से मिलकर उनकी मांगों एवं दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 को जमीनी स्‍तर पर उतारने हेतु अगामी 28 फरवरी 2023 को समय निर्धारित करते हुए विशेष बैठक करने हेतु समय निर्धारित किया है। उन्‍होंने बताया कि सरकार हमेशा दिव्‍यांगजनों के सहयोग हेतु तत्‍पर है एवं रहेगा।
अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह महा आंदोलन में श्री प्रवीण कुमार मिश्रा अध्‍यक्ष ऑल इण्डिया पी.डब्‍लूडी.संघ, श्री ह्रदय यादव कार्यकारी अध्‍यक्ष, ऑल इण्डिया पी.डब्‍लू.डी.संघ, संजीव कुमार अध्‍यक्ष पटना जिला पी.डब्‍लू.डी. संघ, श्री सुगन्‍ध नारायण प्रसाद सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू.डी. संघ, श्री मोती लाल, लालू तुराहा मिडिया प्रभारी, शबनम खातून, पोशान सिंह, अगस्त कुमार उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा बक्सर जिलाध्यक्ष, धर्मबीर शर्मा अध्‍यक्ष रोहतास जिला पी.डब्‍लू.डी.संघ, जोशी कुमार अध्‍यक्ष बेगूसराय जिला पी.डब्‍लू.डी.संघ, जितेन्‍द्र कुमार अध्‍यक्ष कैमुर जिला पी.डब्‍लू.डी.संघ, आशिष रंजन अध्‍यक्ष बैशाली जिला पी.डब्‍लू.डी.संघ, बिनोद कुमार अध्‍यक्ष औरंगाबाद जिला पी.डब्‍लू.डी.संघ, एवं महिला प्रभारी अंजू कुमारी, बसंती सहित 188 दिव्यांजन, बख्तियारपुर प्रखंड से शिशुपाल यादव सहित 600 से अधिक दिव्यांगजन, बेतिया  जिला अध्यक्ष श्री अजीत कुमार गुप्ता एवं कोऑर्डिनेटर रुदल कुमार सहित 275 दिव्यांगजन,
पटना जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सहित 600 दिव्यांगजन,
नलांदा जिला अध्यक्ष रौशन लाल सहित 700 से अधिक दिव्यांगजन,
औरंगाबाद के 500  दिव्यांगजन,
मुंगेर जिला के जिलाध्यक्ष हरिमोहन सिंह सहित 756 दिव्यांगजन,
कैमूर जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव एवं जिला सचिव बबन राम सहित 350 दिव्यांगजन ,
जहानाबाद 500 दिव्यांगजन, रोहतास के 650 दिव्यांगजन, कैमूर के 635 दिव्यांगजन,
आरा के 403 दिव्यांगजन,
बक्सर के 500 दिव्यांगजन,
सहरसा के 489 दिव्यांगजन,
सारण के 568 दिव्यांगजन,
सिवान के 292 दिव्यांगजन,
जमुई के 516 दिव्यांगजन,
शेखपुरा के 413 दिव्यांगजन,
लखीसराय के 532 दिव्यांगजन,
बेगूसराय के 650 दिव्यांगजन,
भभुआ के 497 दिव्यांगजन,
बेतिया के 527 दिव्यांगजन,
मुजफ्फरपुर के 689 दिव्यांगजन,
नवादा के 428 दिव्यांगजन,
भागलपुर के 539 दिव्यांगजन,
वैशाली के 653 दिव्यांगजन,
अरवल के 509 दिव्यांगजन,
गोपालगंज के 359 दिव्यांगजन,
पूर्णिया के 298 दिव्यांगजन,
बांका के 593,
मधुबनी के 496,
सीतामढ़ी के 683,
सुपौल के 358,
शिवहर के 529,
पूर्वी चंपारण 491,
पश्चिम चंपारण के 598 दिव्यांगजन,
दरभंगा के 413 दिव्यांगजन,
खगड़िया के 618 दिव्यांगजन,
किशनगंज के 308 दिव्यांगजन,
कटिहार के 509 दिव्यांगजन,
अररिया के 429 दिव्यांगजन,
गया के 596 दिव्यांगजन के साथ ही  पंद्रह हजार से अधिक दिव्यांगजन शामिल हुए।
दिव्‍यांगजनों का अनिश्चितकालीन सत्‍याग्रह महा आंदोलन को सफल बनाने मे बन्‍धन बैक, मिडिया/प्रत्रकार बंधु , एवं बिहार के 38 जिलों, 101 अनुमण्‍डलों, 534 प्रखण्‍डों एवं 828 पंचायत कस्‍बो के बिहार पी.डब्‍लू.डी. संघ के 11 सदस्‍यीयटीम एवं पूरे बिहार 71 लाख दिव्‍यांगजनों का भरपूर सहयोग रहा।
ह्रदय यादव
कार्यकारी अध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पी.डब्‍लू.डी.
महेन्‍द्रू, पटना, बिहार
मो० 9431854914

Related post

Leave a Reply