• November 19, 2018

25 नवंबर से 1 दिसम्बर तक ‘राग-मतदान‘ (‘द म्यूजिक ऑफ डेमोक्रेसी‘ )

25 नवंबर से 1 दिसम्बर तक ‘राग-मतदान‘ (‘द म्यूजिक ऑफ डेमोक्रेसी‘ )

जयपुर ——- आम मतदाताओं के बीच मताधिकार के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए निर्वाचन विभाग आगामी 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रदेश भर में सरगम सप्ताह का आयोजन करेगा। इसके तहत प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आंनद कुमार ने बताया कि सरगम के सात सुरों के साथ इस सप्ताह का नाम ‘द म्यूजिक ऑफ डेमोक्रेसी‘ रखा गया है। इसमें सुरों के अनुसार मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा।

श्री कुमार ने बताया कि सप्तक (सा-रे-गा-मा-पा-धा-नि) के अनुसार सातों दिनों में युवा, महिला, नवयुवक, दिव्यांगजनों आदि को ध्यान में रखकर कार्यक्रम करवाए जाएंगे। 25 नवंबर को ‘सा‘ को शहरी मानकर शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कैंडल मार्च किया जाएगा।

‘साथी हाथ बढ़ाना, वोट डालकर आना‘ संदेश प्रसारित किया जाएगा। 26 को रे से राज्य के राज्यकर्मियों और सर्विस वोटर्स को बैंडवादन कर शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही ‘राष्ट्र के सम्मान में, लोकतंत्र की शान में‘ संदेश दिया जाएगा।

इसी तरह 27 नवंबर को गा को ग्रामीण मानकर ‘वोट बारात‘ थीम निकाली जाएगी और ‘गाएंगे-बजाएंगे, वोट डालने जाएंगे‘ संदेश दिया जाएगा। 28 को मा शब्द को महिलाओं से जोड़ते हुए ‘म्हारो वोट, म्हारो हक‘ का संदेश दिया जाएगा। 29 नवंबर को पा यानी पुरुषों की वोट मैराथन करवाई जाएगी और ‘पढ़कर-परखकर, वोट डालेंगे समझकर‘ लाइन के जरिए आमजन तक बात पहुंचाई जाएगी।

30 नवंबर को धा यानी दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल की रैली निकालकर ‘धन से धान से, वोट करेंगे ध्यान से‘ पंक्तियों के जरिए आमजन को जागरूक किया जाएगा और 1 दिसंबर को आखिरी दिन नि को नवयुवक मानते हुए मोटर बाइक और साइकिल रैली निकालकर ‘निकलेंगे हम शान से, वोट डालेंगे मान से‘ के जरिए लोगों को जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का मकसद उत्साही माहौल में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कर इसे अविस्मरणीय बनाना है।

प्रत्येक दिवस के साथ एक म्यूजिकल थीम भी होगा, जो एक मतदाता जागरूकता गीत के रूप में होगा। इसी तरह प्रत्येक दिवस को सरगम के साथ सुरों के अलावा इंद्रधनुष के सात रंगों के साथ भी जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में वायलेट कलर, दूसरे दिन इंडिगो, तीसरे दिन ब्लू और इसी तरह इंद्रधनुष के अन्य रंगों का समावेश कर मतदाता जागरूकता की गतिविधियों में इन्हीं रंगों को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। इस सप्ताह के लिए लोगो भी जारी किया गया है।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओपी रावत, निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा और श्री अशोक लवासा ने सप्ताह के सफल आयोजन के लिए सात पोस्टर, सात जिंगल और चार एनीमेशन फिल्मों का लोकार्पण किया था।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply