• April 27, 2017

22 साल बाद बीजेपी सरकार में मंडी और व्यापारियों का सम्मान

22 साल बाद बीजेपी सरकार में मंडी और व्यापारियों का सम्मान

झज्जर/ बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा) —- बहादुरगढ़ मार्केट कमेटी के नवनियुक्त वाईस चैयरमैन पंकज गर्ग ने वीरवार को सुबह मार्केट कमेटी के कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश शेखावत, पार्षद मोनिका गजानन्द गर्ग अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं तथा व्यापारियो के साथ पहुंचकर अपना पदभार संभाला।
1
कमेटी की सेकेट्री अंजू बाला ने सरकार द्वारा भेजे गये पत्र पर और रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाकर उन्हें उनके वहाँ पहुंचने पर सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर काम करेंगे और किसानों और व्यापारियो को साथ में लेकर काम करेंगे।

बीजेपी नेता दिनेश शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि मंडी में 22 साल के बाद भाजपा सरकार ने यह पद देकर व्यापारियो और मंडी का सम्मान बढाया है।

श्री पंकज गर्ग ओर मंडी के सभी व्यापारियो ने जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल का विशेष आभार व्यक्त किया तथा दिनेश शेखावत ओर गजानन्द का भी गर्म जोशी से स्वागत करते उनका भी आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर इनके अलावा सिक्किम के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, मण्डल अश्विनी शर्मा, मणि गुप्ता, मास्टर अनूप सिंह छिल्लर, रमेश कुमार, सतबीर चौहान, जयपाल सरोहा,जयभगवान, जयवीर यादव,जितेश,रामकुमार गोयल, सुरेश अग्रवाल, ईश्वर भगतजी, संजय नया बासिया,श्रीकृष्ण, नरेश गुप्ता,बिजेन्द्र, हरद्वारी लाल,मुकेश भाला, संजय,रोशन लाल,अजय गर्ग,सूरज गर्ग,राधेश्याम, हन्नी, राजकुमार गुप्ता, महेश, विक्की, पारस, चीनू,सतप्रकाश, सुरेश गर्ग,मनीष, जगमोहन, राजू,मुरारी लाल,पटवारी,विकाश गर्ग, राहुल गोयल के अलावा सब्ज़ी मंडी के प्रधान व पदाधिकारियों ने भी पहुंचने पर स्वागत किया।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply