• April 27, 2017

22 साल बाद बीजेपी सरकार में मंडी और व्यापारियों का सम्मान

22 साल बाद बीजेपी सरकार में मंडी और व्यापारियों का सम्मान

झज्जर/ बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा) —- बहादुरगढ़ मार्केट कमेटी के नवनियुक्त वाईस चैयरमैन पंकज गर्ग ने वीरवार को सुबह मार्केट कमेटी के कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश शेखावत, पार्षद मोनिका गजानन्द गर्ग अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं तथा व्यापारियो के साथ पहुंचकर अपना पदभार संभाला।
1
कमेटी की सेकेट्री अंजू बाला ने सरकार द्वारा भेजे गये पत्र पर और रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाकर उन्हें उनके वहाँ पहुंचने पर सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर काम करेंगे और किसानों और व्यापारियो को साथ में लेकर काम करेंगे।

बीजेपी नेता दिनेश शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि मंडी में 22 साल के बाद भाजपा सरकार ने यह पद देकर व्यापारियो और मंडी का सम्मान बढाया है।

श्री पंकज गर्ग ओर मंडी के सभी व्यापारियो ने जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल का विशेष आभार व्यक्त किया तथा दिनेश शेखावत ओर गजानन्द का भी गर्म जोशी से स्वागत करते उनका भी आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर इनके अलावा सिक्किम के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, मण्डल अश्विनी शर्मा, मणि गुप्ता, मास्टर अनूप सिंह छिल्लर, रमेश कुमार, सतबीर चौहान, जयपाल सरोहा,जयभगवान, जयवीर यादव,जितेश,रामकुमार गोयल, सुरेश अग्रवाल, ईश्वर भगतजी, संजय नया बासिया,श्रीकृष्ण, नरेश गुप्ता,बिजेन्द्र, हरद्वारी लाल,मुकेश भाला, संजय,रोशन लाल,अजय गर्ग,सूरज गर्ग,राधेश्याम, हन्नी, राजकुमार गुप्ता, महेश, विक्की, पारस, चीनू,सतप्रकाश, सुरेश गर्ग,मनीष, जगमोहन, राजू,मुरारी लाल,पटवारी,विकाश गर्ग, राहुल गोयल के अलावा सब्ज़ी मंडी के प्रधान व पदाधिकारियों ने भी पहुंचने पर स्वागत किया।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply