• March 8, 2019

21 करोड़ 89 लाख 6 हजार के कार्यो का लोकार्पण———-मतदान की गोपनीयता भंग करना दंडनीय, तीन माह की सजा

21 करोड़ 89 लाख 6 हजार के कार्यो का लोकार्पण———-मतदान की गोपनीयता भंग करना दंडनीय, तीन माह की सजा

सूरजपुर———- डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री, स्कूल शिक्षा, अनु.जाति., अनु.जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता छ0ग0 शासन ने मंगल भवन में 21 करोड़ 89 लाख 6 हजार के कार्यो का लोकार्पण कर आयोजित महिला जागृति शिविर एवं नवा छत्तीसगढ़ सम्मेलन में शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र, ऋण माफी प्रमाण पत्र एवं अन्य सामाग्री का वितरण किया।

मगल भवन प्रांगण मे स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर द्वारा निर्मित जिला चिकित्सालय परिसर में ट्रांजिट हास्टल का निर्माण लागत 74.30 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केतका लागत 67.66 लाख , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महंगई लागत 67.66 लाख, पोस्टमार्टम रूम जिला अस्पताल सूरजपुर 6.61 लाख, जन औषधि केन्द्र सूरजपुर लागत 6.76 लाख, गैरेज जिला अस्पताल सूरजपुर लागत 12.30 लाख, पुलिस कन्ट्रोल रूम जिला अस्पताल सूरजपुर लागत 4.50 लाख, लोक निर्माण विभाग सूरजपुर के द्वारा निर्मित जिला सूरजपुर के बेदमी, टमकी, मसनकी मार्ग में घाट कटिंग एवं सड़क निर्माण लम्बाई 4.36 कि.मी. लागत 1121 लाख, स्टेट वेयर हाउस गोदाम पीढा में बी.टी. पहुॅच मार्ग लंबाई 0.90 कि.मी. लागत 37.37 लाख, भटगांव में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन का निर्माण लागत 303.91 लाख, सूरजपुर कन्या छात्रावास भवन का निर्माण कार्य लागत 107.12 लाख, सूरजपुर स्टेडियम ग्राउण्ड में बॉली बॉल कोट के चारों तरफ फेंसिंग, महिला एवं पुरूष के लिए चेंजिग रूम, अटैच 16 पोस्ट में 3 फिट का क्रांक्रिट बॉलीबॉल कोट का निर्माण लागत 20 लाख, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण लागत 16.24 लाख, एस.एल.आर.एम. अपग्रेडेशन पार्ट 2 लागत 18.10 लाख, एवं ग्रामीण यांत्रिकि सेवा विभाग द्वारा निर्मित कृषक प्रशिक्षण भवन शा.उ.रो. सोनपुर सी., भैयाथान लागत 25 लाख , शा. कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सूरजपुर के प्रथम तल पर अतिरिक्त कक्ष का निर्माण लागत 27.28 लाख, तथा उद्यान विभाग द्वारा निर्मित बेजीटेबल सीडलिंग्स उत्पादन ईकाई की स्थापना शासकीय उद्यान रोपड़ी खोरमा प्रतापपुर लागत 60 लाख का लोकार्पण किया।

विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉल जिसमें श्रम विभाग के स्टॉल के माध्यम से सेफ्टी कीट 1260 नग का वितरण किया गया एवं महिला व बाला विकास विभाग सूरजपुर के स्टॉल में पोषण आहार के तहत् रेडी टु ईट में बनने वाले ब्यंजन का प्रदर्शन किया गया था जिसे अतिथ्य में आये मंत्रियों के द्वारा ब्यंजन का स्वाद लिया गया व ब्यंजन निर्माण करने वाली समूहों का सहराहना किया इसके साथ ही कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया एवं पशुधन विकास विभाग के माध्यम से 15 यूनिट बैक्यार्ड कुक्कुट (चूजा) का वितरण, समाज कल्याण विभाग के स्टॉल के माध्यम से 02 नग मोटराईज्ड वितरण, जिला लोक शिक्षा समिति स्टॉल के माध्यम से अन्तराट्रिय महिला दिवस पर नव साक्षर 12 महिलाओं का सम्मान, कृषि विभाग के स्टॉल के माध्यम से 18 नग मक्का बायो, काटन गोल्ड, स्पेयर, वर्मी, बैड, प्लास्टिक वितरण, शिक्षा विभाग के स्टॉल के माध्यम से शासकीय कन्या उ0मा0 विद्यालय सूरजपुर की 106 छात्राओं को साइकिल का वितरण मंत्री डॉ. प्रेमसाय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमसाय ने आमजनों को संबोधित करते हुए बताया कि सूरजपुर जिले के लिये यह एक एतिहासिक दिन जिसमें नई सरकार द्वारा किये गये घोषणा पत्रों के वादों को लगभग पूरा होते देखा जा रहा है। शासन की अन्य जो घोषणाएं थी उनपर भी कार्य किया जा रहा है और जल्द ही उन योजनाओं से छ0ग0 की जनता को लाभान्वित किया जायेगा।

अतिथि डॉ. प्रेमसाय ने बताया कि प्रत्येक राशनकार्ड में 35 किलोग्राम चावल दिये जाने के वादे को अपै्रल माह तक लागु कर दिया जायेगा। भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ने उपस्थित आमजनों को संबोधित किया एवं अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह ने अपने उद्बोधन मे शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी

अतिथियों के द्वारा मंच के माध्यम से किसानो की ऋण माफी पत्र सूरजपुर समिति के श्री जवाहर ग्राम लांची, श्री मंगल साय ग्राम लांची, बसदेई समिति के श्री महेश्वर, श्री नरेन्द्र सिंह ग्राम झांसी, भैयाथान समिति के श्री तेजप्रताप, श्री गिरजाशंकर सुन्दरपुर, जयनगर समिति के श्री जागर साय, श्री चन्द्रभूषण ग्राम रामनगर, सिलफिली समिति के श्री अमलचन्द ग्राम मदनपुर, श्री रामाधार ग्राम गणेशपुर, के साथ कुल 130 हितग्राहियों को 27.90 लाख का ऋण माफी पत्र का वितरण, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र श्री पवनराम ग्राम बुंदिया, श्री देवशरण, श्री भरत सिंह, श्री सुखनाथ, श्री जतन ग्राम बुन्दिया, श्री जदूनाथ ग्राम बोंगा, श्री रामबोधन ग्राम बरपटिया, श्री रामसिंह, श्री दलसाय, श्री बहादुर सिंह ग्राम चन्दरपुर के साथ 210 हितग्राहियो को वन अधिकार पत्र का वितरण, छ0ग0 राज्य स्टील डेब्लपमेंट अर्थोरिटी सूरजपुर से लाईवलीहुड कॉलेज में टेªनिंग पार्टनर शुभ इन्टरप्राइजेस द्वारा प्रशिक्षित श्री अमर पाठक ग्राम शिवपुर, श्री जितेन्द्र कुमार ग्राम तिवरागुडी, श्री डुमन राम ग्राम गांगीकोट, श्री रुपनारायण ग्राम सलका, श्री अचल कुमार ग्राम देवनगर को सिक्यूरिटी गार्ड जिसका मासिक वेतन 10 हजार है का नियुक्ति पत्र वितरण, नरुवा,गरुवा,घुरुवा और बाड़ी के प्रशा0 स्वीकृति आदेश वाले ग्राम दरहोरा, खोरमा विकासखण्ड प्रतापपुर, ग्राम खोड़, रामपुर वि0ख0 ओड़गी, गाम पस्ता, बकना वि0ख0 रामानुजनगर, ग्राम केशवनगर, केतका वि0ख0 सूरजपुर, ग्राम खोपा, सुन्दरपुर वि0ख0 भैयाथान एवं गाम नवापाराकलां, बकालो वि0ख0 प्रेमनगर के साथ कुल 92 ग्रामों को एनजीजीबी का स्वीकृति आदेश वितरण, एनआरएलएम से गायत्री महिला स्वयं सहायता समूह केशवनगर, जय मां कुदरगढी स्वयं सहायता समूह द्वारिकानगर, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, को राशि रु 15-15 हजार चक्रीय निधि एवं भवानी स्वयं सहायता समूह केशवनगर को राशि रु. 72 हजार (सामुदायिक निवेश कोष प्रति स्वयं सहायता समूह 60 हजार रुपये 12 स्वयं सहायता समूह हेतु एवं चैन लिंक फेंसिंग मशीन) का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।

तत्पश्चात कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर वेलकम स्पीच दिया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि डॉ0 प्रेमसाय द्वारा कलेक्ट्रेट भवन में स्टेट बैंक के ए.टी.एम. का भी फीता काट कर लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जगते, जिला पंचायत सदस्य श्री पंकज तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री थलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, श्री विंधेश्वर शरण सिंह देव, श्री सुनील अग्रवाल, स्माईल खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, वनमण्डलाधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, एस0डी0एम0 सूरजपुर डॉ. सुभाष राज एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महि0बा0वि0 अधिकारी श्री मुक्तानंद खुटे ने कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया। मंच का संचालन माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सहायक संचालक श्री अजय मिश्रा ने किया।

*********** अपना मत गोपनीय बनाए रखें ***********

बलौदाबाजार——–कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना मत गोपनीय बनाए रखें। मतदान के बाद यदि कोई भी व्यक्ति अपने दिए गए मतों को किसी भी माध्यम से प्रचारित करता है तो उसे सजा हो सकती है।

उन्होंने बताया कि मत की गोपनीयता भंग करने वाले को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम1951 की धारा 128 के तहत जुर्माने सहित तीन माह तक की सजा हो सकती है। कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्तियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी तरह की फोटोग्राफी या वीडियो ग्राफी पूर्णतः प्रतिबंधित है।

ऐसा करना दंडनीय अपराध है। मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाना भी पूर्णतः प्रतिबंधित है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभिकर्ताओं से कानूनी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील भी की है।

Related post

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…
सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

सामूहिक भागीदारी से स्लम बस्तियों का विकास संभव है

मीना गुर्जर (जयपुर)——देश के सभी नागरिकों को एक समान बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए…
वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार से इनकार करने की सूचना

नई दिल्ली: — एनएचआरसी, भारत ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सरकारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत…

Leave a Reply