• March 31, 2017

2019 : अभी सँभालने का समय !!–शैलेश कुमार

2019  : अभी सँभालने का समय !!–शैलेश कुमार

SHAI-IMAGE
1. कितने विदेशी निवेशक है और देश में कहाँ – कहाँ निवेश किये है ?
2. कितने बेरोजगारों की नई नौकरियाँ मिली है ?
3. बेरोजगार पलायन की स्थिति क्या रही है ?
4. अंतरराष्ट्रीय विवादस्पद मुद्दों की क्या स्थिति है ?
5. देश और सीमा सुरक्षा के लिए कितने आधुनिक शस्त्र की व्यवस्था की गई है ?
6. सुरंग हमले से बचने के लिए क्या उपाय ढूंढा गया है ?
7. भारतीय महाद्वीप में शांति के लिए कौन -कौन से कदम उठाये गए ?
8. आयात के अपेक्षा निर्यात की स्थिति क्या रही है ?
9. तीन तलाक की मुदा कोर्ट में क्यों है फैसला क्यों नहीं हुई ?
10. कूटनीति के तहत चीन और पाकिस्तान को शिकस्त देने में विफल क्यों ?
11.सुरक्षा , चिकित्सा, शिक्षा और बेरोजगार में असफल रहने वालों को वोट क्यों ?
12. नोटबंदी के तहत कितने लोग जेल में बंद है। अगर नहीं तो क्यों ?
13 वित् मंत्रालयों ,वित् सचिव, वित् आयुक्तों , आयकर विभाग , क्रय -विक्रय विभाग अगर काले धन को खोज नहीं पाए तो फिर हवा क्यों बनाई गई।
14. उक्त विभाग ने धन्नामलों को बचाया फिर वोट क्यों ?
15 . नोटबंदी में ,जो अपेक्षा सामान्य जनता ने की थी उस पर मोदी बीजेपी सरकार ने पानी फेरा।
16. मुद्दो को धरातल पर उताडने के बजाय हवा – हवाई से उड़ाई गई नीतियाँ जनता पसंद नहीं करती है।
17 . नोटबंदी से उद्योगपति खफा उधर नोटबंदी में गिरफ़्तारी नहीं होने से मतदाता खफा।
18 . यूपी चुनाव का उदाहरण गलत। यहाँ जनता सपा और बसपा से खफा थी और नए चेहरा और नई पार्टी की खोज जो यूपी जैसे बोझ को झेल सके।
19 . आने बाले चुनाव में बीजेपी शासको की बहुतायत है साथ ही जनता भुगत रही है तो यह आशा न रखे की उन राज्यों में मोदी चेहरा से सत्ता मिल जायेगी !
20. वर्तमान में देश में बीजेपी मोदी की सरकार है , जनता उसे परख रही है इसलिए गंभीरता से अगर कदम नहीं उठाया गया तो सँभलने की कोई गुंजायश नहीं है।
21. राजस्थान , छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन निश्चित। सरकार सुधरती है तो सुधार ले क्योंकि अभी समय है।
22 . यह राज्य केंद्रीय बीजेपी और शासन के लिए सबक।
23. मजदूर विरोधी सरकार।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply