• December 31, 2017

2018 झज्जर के सपनों का नई उड़ान

2018  झज्जर के सपनों का नई उड़ान

झज्जर(जनसंपर्क विभाग)——— उपायुक्त सोनल गोयल ने जिलावासियों को नववर्ष 2018 की शुभकामनाएं दी है। नववर्ष हम सबके जीवन में नई आशाएं व उमंग का संचार करें और उन स्वप्नों को पूरा करे जो हमने अपने जीवन की प्रगति व समाज की भलाई के लिए देखे हैं।

उपायुक्त ने यह बात नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कही।

Sonal Goel, DC Jhajjar

श्रीमती गोयल ने कहा कि आगामी चार जनवरी से देश भर के चार हज़ार नगरों में स्वच्छता सर्वेक्षण आरंभ होगा। इन चार हज़ार नगरों में हमारे जिला के शहर भी शामिल है। झज्जर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों ने खुले में शौच मुक्त बनने की दिशा में सफलता प्राप्त की है। उसी तर्ज़ पर नगरीय इलाक़ों में स्वच्छता को एक जनआंदोलन बनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा।

स्वच्छता एप के इस्तेमाल से हम अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक आदत होनी चाहिए जोकि हमारी दिनचर्या में शामिल हो।

उपायुक्त ने कहा कि 21वी सदी में नववर्ष 2018 का अलग महत्व भी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित हुए अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसका ज़िक्र किया है। 21वीं सदी आरंभ होने पर पैदा हुए बच्चे इस साल 18 वर्ष के हो जाएंगे और मताधिकार प्राप्त करेंगे।

युवा मतदाताओं के लिए यह वर्ष महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने में युवा पीढ़ी निर्णायक होगी।

उन्होंने वर्ष 2018 को झज्जर के लिए उज्ज्वल मानते हुए बताया कि इस साल झज्जर जिला का बहादुरगढ़ परिवहन के अत्याधुनिक साधन मेट्रो रेल से जुड़ेगा, बाढसा में देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान तथा जिला के विकास की लाइफ़ लाइन कुण्डली-मान्यवर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे जनता को समर्पित होगा। इन परियोजनाओं से झज्जर जिला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply