• May 23, 2016

2017 विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ता जुट जायें- भवानी

2017 विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ता जुट जायें- भवानी

 फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)————–  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संगठन मजबूती में अभी से जुट जायें। इसके साथ ही बूथ चलो की तैयारी भी की जा रही है। आगामी 2017 के चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत में आकर प्रदेश की बाग डोर संभालेगी। उकत विचार भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री भवानी सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. रामकैलाश यादव के आवास पर हुए स्वागत समारोह में कहे।1 (2)

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी हाईकमान अपने स्तर से करेगी। वह संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए लगे हुए हैं तथा कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ता अभी से जुट जायें तथा रणनीति तैयार कर लें।

स्वागत करने वालों में रामऔतार शर्म, दीपक अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायण यादव, अरविंद पचौरी, महेश राजपूत, भानुप्रताप, अश्वनी माथुर, पंचू शर्मा, गजेंद्र सिंह, लखपति बघेल, डा. शोभित सिंह, विष्णु सक्सेना आदि थे। इससे पूर्व डा. रामकैलाश यादव ने प्रांतीय संगठन मंत्री का माल्यार्पण कर शांल उढ़ाकर स्वागत किया।

सभी विकास खण्डों में होगा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम———नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम प्रत्येक विकास खण्ड में आयोजित किया जायेगा। नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद के जिला युवा समन्वयक एचएन वर्मा ने बताया कि प्रत्येक विकास खंड के 40 युवा मण्डलों के 80 युवाओं के साथ स्थानीय युवक युवतियां कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम में लाभार्थियों की आयु राष्ट्रीय युवा नीति 2014 के अन्तर्गत 15 से 29 वर्ष होगी। युवा मण्डलों को निर्देशित किया जाता है कि जिन अध्यक्षों एवं सचिवों तथा युवा मण्डल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की आयु 29 वर्ष से अधिक हो चुकी। वह अपने मण्डल का चुनाव कर 29 वर्ष तक के युवाओं को मण्डल में सम्मिलित करें। इस दिशा में 304 युवा मण्डलों की केंद्र से सम्बद्धता समाप्त की जा चुकी है। जिनमे मेन्टर क्लब, युवा मण्डल-युवती मण्डल शामिल हैं।

समस्त पंजीकृत युवा मण्डल 30 मई तक अपना प्रमाण पत्र नवीनीकरण एवं आयु का प्रमाण पत्र आदि कार्यालय में प्रस्तुत कर सत्यापित करायें। ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद के अन्तर्गत प्रत्येक ब्लॉक में चार जून से 17 जून तक प्रातः छह बजे से दस बजे तक युवाओं को योग प्रशिक्षण एवं भारत सरकार की नई योजनाओं की जानकारी युवाओं एवं युवाओं के विचारों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 21 जून को द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply