20 लाख रुपये मूल्य का गांजा जप्त : आरोपी सफारी वाहन छोड़कर भागे

20 लाख रुपये मूल्य का गांजा जप्त : आरोपी सफारी वाहन छोड़कर भागे

सीधी———– जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र में पुलिस को कल रात तकरीबन 20 लाख रुपये मूल्य के 3 क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा की खेप पकड़ने में सफलता मिली हैं। गांजा एक सफेद सफारी वाहन में अमिलिया होते हुये हनुमना की ओर ले जाया जा रहा था।

आरोपी गांजा से भरी सफारी को बीच रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गये। सफारी में सतना आर.टी.ओ. से पंजीकृत वाहन क्रमांक एम.पी. 19 सीए 3730 की प्लेट लगी थी, लेकिन सफारी वाहन में उड़िसा राज्य की नंबर प्लेट ओ.डी. 15 बी 5715 भी मिली है।

अमिलिया थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफारी वाहन में गांजे की लम्बी खेप अमिलिया के रास्ते हनुमना जा रही है। सूचना पर पुलिस ने कैमोर के सजवानी घाट में नाकेबंदी कर दी।

रात तकरीबन 9.30 बजे एक सफारी वाहन आया और पुलिस नाकेबंदी को देख वह बैक होकर वापस हो लिया। पुलिस ने तत्काल अमिलिया थाने में नाकेबंदी करवा दी। किन्तु सफारी, घाट के नीचे पहुंच कर सुपेला जाने वाली सड़क में घुस गया व कुछ दूर आगे जाने के उपरांत देवगांव में गाड़ी लाक कर फरार हो गये।

श्री बघेल ने बताया कि गांजा व सफारी वाहन जप्त कर आरोपियों की सघन तलाश की जा रही है। सफारी में मिली उड़ीसा की नंबर प्लेट से अनुमान लगाया जा रहा है कि गांजा उड़िसा से ही लाया जा रहा था। सफारी में लगी सतना आर.टी.ओ. की नंबर प्लेट के आधार पर अंदेशा है कि इस तस्करी में रीवा संभाग के लाग भी शामिल शरीक होगे।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर
सीधी

Related post

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…

Leave a Reply