- May 6, 2017
20 लाख रुपए तक के विकास कार्य करवा सकेंगी पंचायतें
बहादुरगढ़, 6 मई—भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए ग्राम पंचायतों को 20 लाख रुपए तक धनराशि खर्च करने का अधिकार देकर पंचायतों को सुदृढ़ करने का काम किया है।
हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में कैबिनेट की बैठक में इस सकारात्मक फैसले को लागू किया गया है। जिसका हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर वे स्वागत करते हैं और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताते हैं।
विधायक कौशिक ने अपने कार्यालय में हलके के विभिन्न गांवों से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को 20 लाख रुपए तक की राशि खर्च करने का अधिकार देकर एक ऐतिहासिक ग्रामीण विकासात्मक कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से यह विकासात्मक फैसला 1 अप्रैल से प्रभावी हो गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को धनराशि प्रदान करने के साथ-साथ जिला परिषद व पंचायत समितियों को भी बजट प्रदान कर विकास की मजबूत नींव रखी गई है।
उन्होंने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली धनराशि का सदुपयोग करते हुए ग्रामीण विकास की दिशा में बेहतर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लिए गए इस अहम फैसले से ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर विकास करवा सकेंगी और आपसी सामंजस्य के साथ प्रदेश में चहुंमुखी विकास होगा।
उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि गांवों के विकास से हलके का विकास और हलके के विकास से प्रदेश का विकास होगा। ऐसे में मजबूती के साथ पारदर्शी ढंग से वे विकास कार्य करवाएं और विकास की नई तस्वीर पेश करें।
इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, बलवान ङ्क्षसह खत्री, ललित बराही, नरेश गौड़ सहित हल्के के अनेक गणमान्य व्यक्ति व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।