• December 21, 2020

20 जिलों के 90 निकायों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा—चुनाव आयुक्त

20 जिलों के 90 निकायों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा—चुनाव आयुक्त

जयपुर — चुनाव आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने प्रदेश के 20 जिलों की 90 नगर निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में होने वाले चुनाव की तैयारियों के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टर्स (जिला निर्वाचन अधिकारी) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

श्री मेहरा ने सोमवार को सचिवालय स्थित एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले दिनों सम्पन्न हुए पंचायत, नगर निगम, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में सभी अधिकारियों ने कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए शांतिपूर्ण मतदान करवाया है। उन्होंने अधिकारियों को इसी तरह पूरी कर्मठता और सजगता के साथ आगामी निकाय चुनाव करवाने के निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रिटनिर्ंग अधिकारी या सहायक रिटनिर्ंग अधिकारियों की नियुक्ति, मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की स्थिति, मतदान केंद्रों में परिवर्तन की आवश्यकता, मतदान सामग्री की उपलब्धता, ईवीएम की उपलब्धता, चुनाव के दौरान मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स आदि की उपलब्धता आवश्यकता, आम चुनाव की विभिन्न गतिविधियों के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए गाइडलाइन की पालना एवं प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की गई।

उप सचिव श्री अशोक जैन ने इन निकायों की मतदाता सूची में ऎसे मतदाताओं के नाम जोड़ने पर चर्चा की, जो आगामी 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण कर लेंगे। उन्होंने बताया कि इस सबंध में आयोग जल्द ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवगत करा देगा।

गौरतलब है कि 20 जिलों (अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) की 90 निकायों के 3035 वाडोर्ं के लिए मतदान करवाया जाएगा। इस चुनाव में 5253 मतदान केंद्राेंं पर 29 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चित्र गुप्ता सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply