- August 28, 2015
2 हजार 300 कुर्की वारंट जारी एवं 4 करोड रूपये की राशि वसूली – श्रीमती ज्योति चौहान
जयपुर -उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं पदेन कलक्टर मुद्रांक जयपुर वृत्त तृतीय श्रीमती ज्योति चौहान ने बताया कि तहसील सांगानेर स्थित उप पंजीयक कार्यालय सांगानेर द्वितीय में आज वसूली कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में उप पंजीयक सांगानेर द्वितीय को बकाया वसूली के अन्तर्गत मुहाना टर्मिनल मार्केट स्थित दुकानों के प्रकरणों में पक्षकार दुकानदारों द्वारा कम मुद्रांक कर जमा कराने हेतु नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिये गये।
उन्होंने बताया कि पक्षकारों द्वारा सात दिवस में बकाया राशि जमा नहीं कराये जाने पर सम्पत्ति की कुर्की करने के आदेश दिए गए। वसूली की समीक्षा के दौरान उप पंजीयक सांगानेर द्वितीय द्वारा अवगत करवाया गया कि बकाया वसूली के प्रकरणों में पक्षकारों को नोटिस जरिये रजिस्टर्ड डाक जारी किये गये थे। इसके उपरान्त भी पक्षकारों द्वारा राशि जमा नहीं करायी है उन पक्षकारों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया गया। जिसके फलस्वरूप कुछ पक्षकारों द्वारा बकाया राशि जमा कराई गई है।
डी.आई.जी. स्टाम्प जयपुर वृत्त तृतीय में इस वित्तीय वर्ष में जून माह के अंत तक 103 प्रकरणों में लगभग 4 करोड़ रूपये की वसूली की जा चुकी है। शेष 2 हजार 300 प्रकरणों में कुर्की वारंट जारी किये जा चुके है , तदानुसार जिनकी नीलामी की जायेगी।