• August 28, 2015

केन्द्रीय मंत्री ने रीजनल साइंस सेन्टर एवं सांइस पार्क का अवलोकन

केन्द्रीय मंत्री ने रीजनल साइंस सेन्टर एवं सांइस पार्क का अवलोकन

जयपुर – केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवद्र्घन ने गुरूवार को जयपुर के रीजनल साइंस सेन्टर व सांइस पार्क का अवलोकन किया तथा कहा कि रीजनल सांइस सेन्टर एवं साइंस पार्क में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी गतिविधियों को मॉडल्स के माध्यम से प्रदर्शित करने का बहुत अच्छा प्रयास किया गया है।

डॉ. हर्षवर्धन ने साइंस सेन्टर के स्टाफ को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी गतिविधियों को माडल्स के माध्यम से बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए बधाई एवं हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी गतिविधियों को और अधिक विकसित कर रूचिकर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी गतिविधियों के विकसित मॉडल्स के माध्यम से जानकारी देने के प्रयास किये जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि आमजन में भी साइंस सेन्टर के माध्यम से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की गतिविधियों के प्रति रूज्ञान बढ़े, इसके लिए महती प्रयास किये जाये। उन्होंने कहा कि रीजनल साइंस सेन्टर की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी गतिविधियों को विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जाने वाले प्रयासों में भारत सरकार पूरा सहयोग करेगी।

केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने साइंस सेन्टर की एस्ट्रोनोमी गैलरी में स्टोन हेन्ज, पृथ्वी, समय मापक उपकरण, ब्रहाण्ड सोलर सिस्टम, टेलीस्कोप, वेधशाला जन्तर-मन्तर, ब्रहाण्ड में विभिन्न ग्रहों की जानकारी, बिग बेंग थ्योरी, ब्रहाण्ड मापक सेटलाईट, वजन तोलने की मशीन, विभिन्न ग्रहों की स्थिति, ब्रहाण्ड किन-किन पदार्थो से बना है, ब्लेक हॉल के माडल्स का अवलोकन किया और इनकी गतिविधियों के बारे में गहरी रूचि लेकर जानकारी ली।

उन्होंने फन साइंस गैलरी में वर्ड टेक्सट, फ्लोटिंग वॉल, कैरम बोर्ड, लेजी काईन्स, लिक्विड पेंटिग, इनफिनिटी कुआं, फन मिरर, हैड ऑन प्लेटर, फ्रोजन शेडो, वर्टूअल हार्प, इरेजिंक स्पार्क, लेवीटेशन, क्वेरी पाइंट, होलोग्राम, सुपर बाउन्स, स्नब पेंण्डूलम एवं बॉयो मेडिकल गैलरी में प्राचीन चिकित्सा पद्घति , औजार व उपकरण तुलनात्मक, चरक, सुशुत यूनानी पद्घति, मनोरोगी, ऑपरेशन थियेटर, लाइफ स्टाइल, स्केलटन, इंफेक्शन, वैक्सीन इतिहास, नेनो ट्यूब, स्टेण्ड सेल थेरेपी, आई.सी.यू., डीएनए, माइक्रोस्कोप, लेप्रोस्कोप, एण्डोस्कोपी, एम.आर.आई. प्लास्टिनेशन, क्रोमोजोन तथा आई.टी. गैलेरी में थ्री डी कम्प्यूटर के मॉडल्स का भी रूचि लेकर अवलोकन किया और संबंधित से इनके बारे में जानकारी ली।

केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने यहां के थ्री डी थियेटर में प्रदर्शित की गयी लघु फिल्म को भी देखा। उन्होंने साइंस सेन्टर व साइंस पार्क का भ्रमण कर अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रमुख शासन सचिव श्री रविशंकर श्रीवास्तव, अतिरिक्त कलक्टर शहर दक्षिण श्री मुकुल शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply