- April 1, 2017
194 को मोक्ष प्राप्ति करवा चूका बहादुरगढ़ निवासी – समाजसेवी रिंकू चुग
झज्जर/ बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)———–झज्जर जिले में स्थित बहादुरगढ़ निवासी मोक्ष प्राप्ति के लिए 194 को मुख अग्नि दे चूका है समाजसेवी रिंकू चुग। 194 वां लावारिस शव का हिन्दू रीतिरिवाज से मोक्ष सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को दाह संस्कार किया गया।
कई वर्षो से सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे रिंकू चुग का समाज के प्रति समर्पण लोगों के लिए मिशाल बन रहा है। होली त्यौहार पर भी जब लोग रंग गुलाल लगाकर त्यौहार मना रहे थे तब समाजसेवी रिंकू चुग व समिति टीम सदस्य शहर के सामान्य अस्पताल में पीड़ित लाचार मरीजो को एम्बुलेंस के माध्यम से जरूरी उपचार दिलवा रहे थे। वें ज्यादातर समय लोगों को मोक्ष प्राप्ति के लिए अपना समय देते है। कई लावारिसो को दे चुके है मुख अग्नि।
समाजसेवी रिंकू चुग ने कहा कि अधिकतर लोग समझते हैं कि मोक्ष का अर्थ जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति। बहुत से लोग मानते हैं कि श्राद्ध या तर्पण करने से हमारे पूर्वजों को मोक्ष मिल जाएगा। कुछ लोग यह भी मानते हैं कि अच्छे कर्म करने से मिलता है मोक्ष।
कुछ लोग कहते हैं कि मोक्ष के बाद व्यक्ति शून्य हो जाता है, अंधकार में लीन हो जाता है या संसार से अलग हो जाता है। मोक्ष का अर्थ होता है मुक्ति, मोक्ष प्राप्ति के लिए ध्यान लगाना जरूरी।